सीतामढ़ी जिले में रविवार को ठंड ने इस सीजन का सबसे कड़ा रूप दिखाया. करीब पांच घंटे तक धूप खिलने के बावजूद न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आगामी 15 जनवरी तक ठंड से राहत के आसार नहीं हैं और जिले में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. रविवार को सीतामढ़ी जिले में पहली बार इस सर्दी में करीब पांच घंटे तक सूरज के दर्शन हुए. धूप निकलने से लोगों को कुछ समय के लिए हल्की गरमाहट का अहसास जरूर हुआ, लेकिन ठंड का असर पूरी तरह कम नहीं हुआ. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राम ईश्वर प्रसाद के अनुसार, धूप के बावजूद जिले का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस के निचले स्तर पर पहुंच गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है.
जिले में कब दिखा सूरज
सुबह के समय जिलेभर में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई. वाहन चालकों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. करीब आठ बजे के बाद कोहरा धीरे-धीरे छंटने लगा और 11 बजे के आसपास सूरज साफ दिखाई देने लगा. कुछ देर तक धूप हल्की रही, लेकिन बाद में अच्छी धूप खिली, जिससे लोगों को कपड़े धोने-सुखाने और धूप सेंकने का मौका मिला.
शाम ढलते ही ठंड ने फिर से तेवर दिखाए
हालांकि, सर्द पछुआ हवा लगातार चलती रही. रुक-रुककर आने वाले ठंडे झोंकों से लोगों को कंपकंपी महसूस होती रही. शाम ढलते ही ठंड ने फिर से तेवर दिखाए. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. बाजार जल्दी बंद हो गए और लोग ठंड से बचने के लिए घरों में सिमट गए.
मकर संक्रांति के दिन भी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 15 जनवरी तक चार से छह घंटे धूप खिलने की संभावना है, लेकिन पछुआ हवा के कारण न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे ही रहेगा. अगले चार दिन जिले में कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है. मकर संक्रांति के दिन भी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम है.
अगले तीन दिनों का कैसा रहेगा तापमान
तापमान के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को अधिकतम 21 और न्यूनतम 9 डिग्री, मंगलवार को अधिकतम 23 और न्यूनतम 9 डिग्री तथा बुधवार को अधिकतम 21 और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मंगलवार को दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी से थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन ठंड से सतर्क रहने की जरूरत बनी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

