8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिवहर सदर अस्पताल में कैंसर डे- केयर कीमोथेरेपी सुविधा का हुआ शुभारंभ

सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. दीपक कुमार ने विधिवत रुप से फीता काटकर कैंसर रोगियों के लिए डे- केयर कीमोथेरेपी सुविधा का उद्घाटन कर शुभारंभ किया गया.

शिवहर: सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. दीपक कुमार ने विधिवत रुप से फीता काटकर कैंसर रोगियों के लिए डे- केयर कीमोथेरेपी सुविधा का उद्घाटन कर शुभारंभ किया गया. वहीं कार्यक्रम में शामिल सभी ने इस पहल को जिले में कैंसर रोगियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया. इस अवसर पर सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल में उपलब्ध यह सुविधा केवल डे-केयर कीमोथेरेपी के लिए है. कैंसर उपचार हेतु कीमोथेरेपी का प्रिस्क्रिप्शन एवं उपचार योजना उच्च संस्थान/हायर सेंटर (जैसे मेडिकल कॉलेज या विशेष कैंसर संस्थान) से तैयार की जाएगी. कहा कि सदर अस्पताल में उसी प्रिस्क्रिप्शन के अनुसार मरीजों को टाटा मेमोरियल कैंसर संस्थान के मोतिहारी यूनिट से सप्ताह में एक दिन चिकित्सक द्वारा आकर सुरक्षित वातावरण में डे-केयर के तहत कीमोथेरेपी दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस व्यवस्था से जिले के कैंसर मरीजों को बार- बार बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी.जिससे समय, खर्च और असुविधा में कमी आएगी. साथ ही मरीजों को अपने ही जिले में बाहर से प्रशिक्षित चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ की निगरानी में उपचार की सुविधा मिल सकेगी. मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरके सिंह, टाटा मेमोरियल कैंसर संस्थान के डॉ. इरम, डॉ. अशोक चौधरी, हर्षिता, प्रीति, मो. आमिर सहित अस्पताल के कई चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी एवं अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel