चोरौत. दिन-प्रतिदिन बढ़ते अपराध व चोरी घटनाओं से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों व व्यवसायिकों ने पुलिस प्रशासन के विरोध में स्थानीय नीमबाड़ी बाजार स्थित सभा स्थल पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. अध्यक्षता व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुधीर पूर्वे ने की. जिला पार्षद सह जन सुराज पार्टी के मुजफ्फरपुर प्रभारी नवल-किशोर राउत, प्रमुख प्रतिनिधि सुनील राउत, महेश झा, नरेश पासवान, समाजसेवी नथुनी पूर्वे, रासबिहारी राउत व संदीप राउत समेत अन्य ने कहा कि बैद्यनाथ ज्वेलर्स दुकान में चोरी की घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस अबतक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी व समान बरामदगी नहीं कर सकी है. इससे पूर्व महालक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान में हुई चोरी की घटना में भी अबतक गिरफ्तारी नहीं हुई है और न ही सामान बरामद हुआ है. पुलिस की निष्क्रियता से क्षेत्र में अपराध बढ़ रहा है, जिससे स्थानीय ग्रामीण व व्यवसायिक वर्ग डरे और सहमें हुए हैं. वक्ताओं ने चौक-चौराहे पर पर्याप्त रौशनी व सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा लाउडस्पीकर व पटाखे पर प्रतिबंध समेत मुहल्लों में चौकीदार की तैनाती करने समेत अन्य मांग की. बीडीओ अनित कुमार, सीओ रमेश कुमार व थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने दो-तीन दिनों में अपराधियों को गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया. बीडीओ ने महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए 25 से बाजार व दुकान बंद की घोषणा को वापस लेने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है