चोरौत. सवारी बैठाने को लेकर हुई विवाद में ऑटो चालकों ने मंगलवार को बीच सड़क पर ऑटो लगाकर बस परिचालन को प्रभावित किया. जानकारी के अनुसार बस कर्मी द्वारा सवारी बैठाने को लेकर आए दिन पुपरी में ऑटो चालक के साथ बदसलूकी किया जाता है. इससे तंग आकर ऑटो चालकों ने स्थानीय नीमबारी बाजार के समीप सड़क पर ऑटो लगाकर करीब आधे घंटे तक बस परिचालन को प्रभावित कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलने पर थाना पुलिस के साथ हीं के साथ ही स्थानीय लोगों के पहल पर दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ और आवागमन सुचारू हो पाया. ऑटो चालक कहना था कि वे लोग बस के समय के बाद भी अगर सवारी लेकर जाते हैं तो बस कर्मी द्वारा पुपरी में परेशान किया जाता है. कहा जाता है कि तुम लोग सवारी लेकर पुपरी नहीं आओ. इसे लेकर पूर्व में भी कई बार विवाद हुआ था. इसको लेकर पूर्व में भी समझौता हुआ था, पर बस चालक अपनी बात पर कायम नहीं रहते हैं. वहीं, सीताराम बस परिवहन के कर्मी का कहना था टेंपो चालक हीं समझौता पर कायम नहीं रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है