सुरसंड. भिट्ठा थाना क्षेत्र के श्रीखंडी भिट्ठा गांव में मंगलवार को शादी का माहौल उस समय मातम में तब्दील हो गया, जब दुल्हन के भाई की मौत आंगन में ही चापाकल पर गिरने से हो गयी. परिजन उसे इलाज के लिए सुरसंड व सीतामढ़ी निजी क्लिनिक में ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की पुष्टि होते ही घर में कोहराम मच गया. मृतक रौशन कुमार (28 वर्ष) श्रीखंडी भिट्ठा वार्ड संख्या 11 निवासी राजकुमार साह का पुत्र था. परिजन ने बताया कि मृतक की बहन अंचला कुमारी की शादी चार जून यानी बुधवार को पंचायत अंतर्गत छोटकी भिट्ठा गांव निवासी बिजेंद्र साह के पुत्र डॉ विवेक कुमार से होनी थी. हल्दी-मेंहदी की रस्म की तैयारी चल रही थी. सभी रिश्तेदार पहुंच चुके थे. दरवाजे पर पंडाल भी लगाया जा चुका था. पर, न जाने अचानक किसकी नजर लग गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत युवक के पिता राजकुमार साह अत्यंत गरीब परिवार से है. बारिश से बचने के लिए घर पर प्लास्टिक रखकर गुजारा कर रहे हैं. अंचला की शादी की तैयारी भी उधार के पैसे से ही की गयी थी. इस घटना से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के माता-पिता व बहन बदहवास है. अचानक हुई इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है