बेलसंड.
नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच में चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर जेवरात, नगदी समेत करीब 3.50 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. गृहस्वामी बबलू कुमार ने बताया कि चोरी गयी सामान में 2.50 लाख का जेवरात, 70 हजार नगद व कीमती कपड़ा समेत अन्य सामान शामिल है. इस संदर्भ में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर थाना में आवेदन दिया है. बताया है कि 24 नवंबर को वह सपरिवार अपने रिश्तेदार के यहां शादी में शरीक होने गया था. घर में ताला लगा हुआ था. 26 नवंबर को जब घर पहुंचा तो घर का दरवाजा का पल्ला टूटा था. कमरे में रखा आलमीरा, बक्सा का सामान गायब था. थानाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

