सीतामढ़ी. सीतामढ़ी जंक्शन परिसर में बम होने की बात कहकर सनसनी फैलाने वाले युवकों का आपस में रुपयों का लेन-देन का मामला सामने आया है. जीआरपी पुलिस की जांच में सामने आयी है कि पुलिस की 112 नंबर पर फोन करने वाले मो बशीर का पकड़े गये दोनों लड़कों से रुपया का लेन देन था. जीआरपी थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि पकड़े गये तीनों के बारे में उनके घर से संबंधित थाना व अन्य जगहों से पता किया गया लेकिन तीनों के खिलाफ पहले से कोई मामला दर्ज नहीं है. तीनों का मोबाइल भी जांच की गयी है. मोबाइल में भी कोई आपत्तिजनक तस्वीर या पोस्ट नहीं डाली गयी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ मो बशीर ने बताया कि सुरसंड में दुकान चलाते हैं. दोनों का कुछ रुपया बाकी था. दोनों रुपया की मांग कर रहे थे. इसी कारण 112 नंबर पर फोन किया था. ताकि पुलिस की गाड़ी जल्दी आ जाए. जीआरपी थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि तीनों हिरासत में लिये गये युवकों से पूछताछ की गयी है. वरीय अधिकारी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है