शिवहर: स्थानीय श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पिछले कई दिनों से चल रहे स्व. आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2025–26 के सीनियर डिविजन के ग्रुप- बी के लीग में ब्लॉक क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी तीनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश पक्का कर लिया है.इस दौरान जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव नवीन कुमार ने बताया कि सोमवार को हुई मुकाबले में ब्लॉक क्रिकेट क्लब ने मां भवानी क्रिकेट क्लब को 44 रनों से पराजित किया तथा पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लॉक क्रिकेट क्लब ने 23.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 162 रन बनाए.टीम की ओर से आलोक बी. रंजन ने 44 गेंदों पर 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली,जबकि विराज शर्मा और आशीष चौधरी ने भी उपयोगी योगदान दिया.वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी मां भवानी क्रिकेट क्लब की टीम 22.2 ओवर में 118 रन पर सिमट गई तथा गेंदबाजी में ब्लॉक क्रिकेट क्लब के धनंजय कुमार और अमित रावत ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया.धनंजय कुमार ने 5 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं अमित रावत ने 5 ओवर में मात्र 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. संघ के पूर्व सचिव ने कहा कि ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए धनंजय कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है.उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.वहीं, आलोक रंजन को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और अमित रावत को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया.कहा कि आज के इस मैच में अंपायरिंग संजय कुमार श्रीवास्तव और प्रियांशु द्वारा की गयी है तथा ग्रुप- बी में लगातार तीन जीत के साथ ब्लॉक क्रिकेट क्लब ने अंक तालिका में मजबूत स्थिति बनाते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है.कल मंगलवार को राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब और भारती क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

