रीगा. थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव स्थित सरेह के पास बुधवार की दोपहर बेखौफ अपराधियों ने पिस्टल के बल पर सिरौली प्रथम पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार उर्फ पवन यादव से उनकी बाइक लूट ली. घटना दिन के करीब 1.30 बजे की बतायी गयी है. सूचना मिलने पर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंंचकर जानकारी लिया. थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि अपराधियों का सुराग तलाशने को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला रहा है. जानकारी के अनुसार, मुखिया श्री यादव हनुमान नगर स्थित गांव से पोसुआ पटनिया स्थित चिमनी भट्ठा जा रहे थे. इसी क्रम में पीछा कर रहे बाइक सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने ओवरटेक कर बाइक रोक दिया. एक अपराधी ने मुखिया से कहा कि तुमने गाली क्यों दिया? मुखिया के कहने पर कि मैनें तुमको कहां गाली दिया, अपराधियों में एक पिस्टल निकाल लिया. इसके बाद मुखिया बाइक छोड़कर भाग निकले. अपराधी बाइक लूट कर भाग निकले. दिनदहाड़े लूट की इस घटना से लोग स्तब्ध हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

