बोखड़ा(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के उखड़ा-बनौल मुख्य पथ में उखड़ा गांव स्थित पॉल्ट्री फॉर्म केे पास गुरुवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, हादसे में बाइक चालक पति व पौत्र बाल-बाल बच गया. मृत महिला की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गौस गांव निवासी मो शफी साह की पत्नी औसर खातून(उम्र 40 वर्ष) के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन किया तथा पंचनामा तैयार कर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. पुलिस ने मौके से ट्रक के चालक व खलासी को हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक, मो शफी शाह, पत्नी औसर खातूल व पौत्र के साथ बाइक पर सवार होकर रिश्तेदार अकबर अली के पुत्र की शादी में भाग लेने पोखरैरा जा रहा था. इसी क्रम में ट्रक चालक ने बाइक के पीछे से ठोकर मार दिया. ठोकर लगने के बाद महिला सड़क पर लुढ़क गयी तथा तत्काल उसकी मौत हो गयी. हालांकि पति व पौत्र को कुछ नहीं हुआ. थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय ने बताया कि अबतक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

