चोरौत. थाना क्षेत्र के यदुपट्टी गांव निवासी सुशील कुमार हाथी ने अपने ग्रामीण व जनवितरण प्रणाली विक्रेता जयमोहन हाथी, उसके पुत्र विवेक हाथी, पप्पू हाथी, बबलू हाथी व पत्नी सीता देवी समेत पप्पू हाथी की पत्नी राधा देवी, विवेक हाथी की पत्नी सुरुची देवी पर घटतौली का विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप लगाया है कि घटना से पूर्व दुकान पर खाद्यान्न लेने के समय उसने घटतौली का विरोध किया था, जिसके कारण घर लौटने के क्रम में आरोपितों द्वारा घेरकर उसके साथ मारपीट की गयी. जान मारने की नीयत से चाकू से वार कर जख्मी कर दिया. वहीं, जेब से रुपये निकल लिया व गले से सोने का हनुमानी भी छीन लिया. थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इनपुट तार कटिंग कर जला रहा था बिजली, प्राथमिकी दर्ज चोरौत. बिजली विभाग के कनीय अभियंता रमेश कुमार ने स्थानीय थाना में चोरौत पंचायत के वार्ड संख्या-13 निवासी जयनारायण मिश्र के पुत्र चंदन मिश्र पर विद्युत चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि आरोपित द्वारा बिजली मीटर के पूर्व इनपुट तार कटिंग कर अवैध रूप से बिजली उपयोग किया जा रहा था, जिसके कारण नार्थ बिहार पावर डी कंपनी लिमिटेड को 5887 रुपया आर्थिक नुकसान हुआ है. छापेमारी दल में ठाकुर विजय सिंह, सुनील कुमार, सिकंदर ठाकुर, सुमन कुमार व जगबंधु कुमार भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है