11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महावीरी झंडा जुलूस में डीजे व घातक हथियार के प्रदर्शन पर प्रतिबंध

प्रखंड के प्रसिद्ध महावीरी झंडा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सोमवार को स्थानीय थाना परिसर में इंस्पेक्टर सह सह थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई.

बैरगनिया. प्रखंड के प्रसिद्ध महावीरी झंडा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सोमवार को स्थानीय थाना परिसर में इंस्पेक्टर सह सह थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. विचार-विमर्श के बाद झंडा जुलूस में डीजे व घातक हथियारों के प्रदर्शन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि नियम का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ हीं प्रखंड क्षेत्र के सभी महावीरी झंडा अखाड़ा समिति को झंडा जुलूस की निगरानी उनके द्वारा मनोनीत सदस्यों द्वारा ही किए जाने की बात कही गई. किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका होने पर तुरंत प्रशासन को सचित करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों व नशेड़ियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. दोषियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. इस दौरान पूर्व नप अध्यक्ष उमेश चंद्र जायसवाल, जदयू नेता प्रो राजकुमार सिंह, कामनी पटेल, सांसद प्रतिनिधि दामोदर गाड़िया, इकवाल अहमद खां, रूदल राम, कोंग्रेस अध्यक्ष संतोष पासवान, नप के सभापति प्रतिनिधि ब्रज मोहन कुमार, उपाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह, समाजसेवी विश्वनाथ पाठक, एकलाख अहमद खान, रेजा खां, राहुल खान, मुबारक मुखिया व दीनबंधु प्रसाद समेत अन्य ने सड़क पर जल जमाव एवं इसकी जर्जरता, शराब की बिक्री, जुलूस के निगरानी व देखभाल के लिए पटेल चौक पर एक ही कैंप का आयोजन आदि मुद्दा उठाने के साथ हीं इसमें समाधान की मांग की. थानाध्यक्ष ने कहा कि मेला क्षेत्र समेत अन्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगी. साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी. मौके पर दारोगा कविता कुमारी, कुमोद कुमार सिंह व बलराम प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel