26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : सिविल सर्जन ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जागरूकता वाहन को किया रवाना

सिविल सर्जन डॉ दीपक कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने रविवार को हरी झंडी दिखाकर सरोजा सीताराम सदर अस्पताल से जागरूकता वाहन को रवाना किया गया.

शिवहर: आगामी 26 से 28 मई तक जिले में विशेष अभियान के तहत आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों एवं 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए डीएम विवेक रंजन मैत्रेय के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ दीपक कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने रविवार को हरी झंडी दिखाकर सरोजा सीताराम सदर अस्पताल से जागरूकता वाहन को रवाना किया गया. इस दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि यह जागरूकता प्रचार वाहन जिले के सभी प्रखंड, पंचायत, गांव व वार्डों में भ्रमणशील होकर लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करेंगे. उन्होंने कहा कि जिले के सभी वरिष्ठ नागरिकों को चाहे उनकी सामाजिक, आर्थिक स्थिति कुछ भी हो,उनको आयुष्मान वय वंदना कार्ड से आच्छादित किया जाएगा.ताकि उक्त योजनाओं के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच (5) लाख रुपये तक के निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं प्रदान किये जाने का प्रावधान है.जोकि यह कार्यक्रम राज्य सरकार द्वारा 26 से 28 मई तक विशेष अभियान के तहत शिविर आयोजित कर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कई चिकित्सक व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel