सीतामढ़ी. जिले में महादलित, दलित, अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत शिक्षा शिक्षा सेवक के रिक्त पदों पर की बहाली की जायेगी. होनी है. इसके लिए शिक्षा विभाग के एसीएस ने पूरे कार्यक्रम के कैलेंडर के साथ पत्र डीएम को भेजा है.
पूर्व में भी बहाली को लेकर कार्यक्रम जारी किया गया था. हालांकि विभिन्न कारणों से कुछ जिलों में बहाली संभव नहीं हो सकी थी. विभाग ने कहा है कि जिला स्तर पर सामान्य जाति के शिक्षा सेवक को हटाए गए थे और ऐसे अन्य सभी मामले जिनमें चयन/सेवामुक्ति का विवाद कोर्ट या अन्य सक्षम प्राधिकार में लंबित है, उन वादों एवं स्थान को सुरक्षित रखते हुए शेष रिक्त शिक्षा सेवक/शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) के चयन की प्रक्रिया पूरी जाए. एसीएस ने जहां सर्वेक्षण का कार्य पूरा हो चुका है, वहां चयन 15 जून तक व जहां सर्वेक्षण अधूरा है, वहां 30 जून तक पूरा कराने को कहा है.
— चयन की प्रक्रिया पूर्ण करने का कार्यक्रम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है