9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लापरवाही व शिथिलता बरतने पर होगी कार्रवाई: डीएम

बिहार विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम रिची पांडेय ने सोमवार को समाहरणालय में अधिकारियो के साथ बैठक किया.

डुमरा: बिहार विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम रिची पांडेय ने सोमवार को समाहरणालय में अधिकारियो के साथ बैठक किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्वाचन में अब बहुत कम समय शेष रह गया हैं, इसके लिए जरुरी हैं कि सभी कोषांग पूरी तत्परता के साथ कार्य करे व शांतिपूर्ण एवं शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल करे. साथ ही कहा कि निर्वाचन कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है व इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने सभी अधिकारियो को कहा कि अपने-अपने कोषांगों की दैनिक समीक्षा करें व सुनिश्चित करें कि सभी व्यवस्थाएँ निर्धारित समय सीमा में पूरी कर ली जाएँ. उन्होंने मतदाताओं की सुविधा, सुरक्षा व सुगमता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया, ताकि जिले में भयमुक्त, शांतिपूर्ण व शत-प्रतिशत मतदान का वातावरण सुनिश्चित हो सके. —ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में चलाये जागरूकता अभियान उन्होंने स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान को सघन बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने पर विशेष ध्यान दिया जाए. नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, स्टीकर, मानव श्रृंखला, संकल्प पत्र वितरण जैसे रचनात्मक माध्यमों से लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जाए. बैठक में फोर्स की तैनाती, मतदाता पर्ची वितरण, ईवीएम कमीशनिंग, आदर्श मतदान केंद्रों का निर्माण, मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, सी-विजिल एप की सक्रियता, हेल्पलाइन नंबर 1950 के प्रभावी संचालन, एरिया डॉमिनेशन, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन व मीडिया समन्वय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. —संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर करे फ्लैग मार्च डीएम ने कहा कि मतदान दिवस के पूर्व प्रत्येक मतदान केंद्र पर सभी व्यवस्थाओं का स्थलीय सत्यापन किया जाए. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया कि सभी संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर फ्लैग मार्च एवं निगरानी अभियान चलाया जाए, ताकि किसी प्रकार की अफवाह या असामाजिक गतिविधि की संभावना न रहे. उन्होंने मतदाताओं से अपील किया कि 11 नवंबर को लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें व जिले को शत-प्रतिशत मतदान वाले जिलों में शामिल करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. —————बॉक्स के लिए —द्वितीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मियों पर होगी प्राथमिकी डुमरा: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन को लेकर जिले में मतदान कर्मियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण जारी है. डीएम रिची पांडेय के स्तर से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा हैं. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल अधिकारी ने जानकारी दी कि कुछ मतदान कर्मी बिना किसी उचित कारण के प्रशिक्षण से अनुपस्थित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि अब तक रीगा, बथनाहा व परिहार प्रखंडों में 68 पीठासीन पदाधिकारी व 131 पी-वन, पी-टू एवं पी-थ्री स्तर के मतदान कर्मी अनुपस्थित रहे हैं. अन्य विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित प्रशिक्षण उपस्थिति की समीक्षा भी जारी है व अनुपस्थित कर्मियों की पहचान की जा रही है. डीएम ने इस सुचना पर असंतोष व्यक्त करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य से जुड़ी कोई भी लापरवाही या अनुपस्थिति पूरी तरह अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसके लिए प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के विरुद्ध निर्वाचन अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel