सीतामढ़ी. चार मई को हुई नीट परीक्षा में ड्यूटी पर बिलंब से पहुंचने व अनुपस्थित रहने के आरोप में एसपी अमित रंजन ने एक हवलदार समेत 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है. इन पुलिसकर्मियों का एक दिन का वेतन जब्त कर लिया गया है. डीएसपी (रक्षित) की रिपोर्ट पर उक्त कार्रवाई की गई है. एसपी ने बिलंब से परीक्षा ड्यूटी पर पहुंचने या अनुपस्थित रहने को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही माना है. इन पुलिसकर्मियों को उक्त कार्रवाई के साथ ही भविष्य में सचेत रहने की भी चेतावनी दी गयी है. जिनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है, उनमें हवलदार सुनैना देवी डीपीसी शाहिद इमाम, सिपाही पिंकी कुमारी, अर्चना कुमारी, चंदा कुमारी, देव कुमारी देवी, लक्ष्मी कुमारी, गीता कुमारी, बेबी कुमारी, प्रियंका कुमारी, राज कुमारी व पीटीसी नेयाज अहमद इत्यादि शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

