रून्नीसैदपुर
. सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने व शराब का सेवन करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रून्नीसैदपुर निवासी स्व भोला पासवान के पुत्र नेवैइया पासवान उर्फ नेवालाल पासवान के रूप में की गयी है. इस बाबत प्रपुअनि अविनाश कुमार के बयान पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि गुरुवार को देसी शराब बनाये जाने की गुप्त सूचना के आधार पर वे पुलिस बल के साथ रून्नीसैदपुर लचका पुल के पूरब बसे झुग्गी में पहुंचे.जहां एक घर के बगल में पानी भरे हुए खेत में एक पीले रंग के डब्बा में छुपा कर रखा हुआ गुड़ का घोल जिसका इस्तेमाल देसी शराब बनाने में किया जाता है बरामद हुआ. अपने सामने उसे तत्काल विनष्टीकरण करने का निर्देश साथ आये गृहरक्षक सुरेंद्र राय को दिया. गृहरक्षक उसे विनष्ट करने लगा. इसी बीच एक व्यक्ति हल्ला हंगामा व पुलिस को गाली-गलौज करते हुये वहां पहुंचा और गृहरक्षक से जोर जबरदस्ती करने लगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

