सीतामढ़ी. शक्ति स्वरूपा मां जानकी के मंदिर निर्माण के शिलान्यास सह भूमि पूजन में शामिल होकर देश के विभिन्न प्रसिद्ध मठ-मंदिरों समेत नेपाल के जनकपुर धाम से आये सैकड़ों साधु-संत आह्लादित दिखे. सबों ने एक स्वर से कहा कि पुनौराधाम भूमि पूजन में शामिल होकर जीवन धन्य धान्य हो गया.
— इस क्षण का वर्षों से था इंतजार : बृहमोहन दास
— पूरी दुनिया में हो रही सनातन की स्थापना : राजू दास
अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने बताया कि पूरी दुनिया में सनातन की स्थापना हो रही है. राजा विक्रमादित्य स्वरूप नरेंद्र मोदी के निर्देश पर उनके हनुमान गृह मंत्री अमित शाह के हाथों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में माता सीता मंदिर निर्माण का भूमि पूजन कर रहे हैं. यह सनातनियों के लिए गौरव का क्षण है.— शिलान्यास में शामिल होना हमारा सौभाग्य
— केंद्र व राज्य सरकार का आभार
सीतामढ़ी डुमरी के महंत गोपाल दास ने कहा कि प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर बनने के बाद जगत जननी माता सीता के भव्य मंदिर निर्माण से काफी खुश हैं. इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हैं.— भूमि पूजन में शामिल होना हमारा सौभाग्य
भागलपुर से आए इस्कॉन के अध्यक्ष रक्षक गिरधारी दास ने बताया कि हमारा यह सौभाग्य है कि भूमि पूजन में आने का मौका मिला. अयोध्या में श्रीराम मंदिर की तरह माता सीता का मंदिर बन रहा है. यह एक धाम है. माता सीता प्रभु श्रीराम की शक्ति है, यहां दर्शन पूजन करनेवाले का जीवन सफल हो जाता है.— संपूर्ण भारतवासी हैं अति उल्लासित
डुमरा के आल्हाऊर छपड़ा के संत मुठिया बाबा ने कहा कि जगत जननी जानकी जी के भव्य व दिव्य मंदिर निर्माण की मंगलमय बेला है. मिथिला ही नहीं, संपूर्ण भारतवासी अति उल्लासित हैं.— अयोध्या से सीतामढ़ी का संबंध होगा और प्रगाढ़
सीतामढ़ी भवदेपुर राम-जानकी मठ के श्रीमहंत राम उदार दास ने कहा कि माता सीता का भव्य व दिव्य मंदिर निर्माण के शिलान्यास सह भूमि पूजन से संपूर्ण सनातन समाज आनंदित है. अयोध्या से सीतामढ़ी का संबंध और प्रगाढ़ होगा.— साधु-संतों ने बताया मां सीता और भगवान श्रीराम का आशीर्वाद
वहीं, नेपाल के जनकपुर राम जानकी मंदिर के महंत तपेश्वर दास महाराज व उत्तराधिकारी शिष्य राम रौशन दास, अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत बाबा बलराम दास, लक्ष्मण किला अयोध्या के महंत मैथिली रमन शरण दास, बक्सर के महंत राजा राम शरण दास उर्फ मामा जी, बेगूसराय के महंत मौनी बाबा, जहानाबाद के महंत अभिमन्यु नाथ भारती, बेनीपुर दरभंगा के महंत राम विनोद दास, मधुबनी के महंत बेजी मोहन दास, बाबा गरीब नाथ मंदिर मुजफ्फरपुर के महंत विनय पाठक, अरेराज के महामंडलेश्वर रविशंकर गिरी, पातेपुर वैशाली के महंत व बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के सदस्य विश्वमोहन दास, बगही धाम के संत डॉ शुकदेव दास, परसा के महंत कमल नारायण दास, दिनेश दास व प्रभु शरण दास, संत भूषण दास, राजनारायण दास, राजेश्वर दास आदि ने साधु,संत व महंतों ने भूमि-पूजन में शामिल होने के इस अवसर को माता सीता और प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद बताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

