11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिन में हुई करीब 35 एमएम बारिश, अगले पांच दिन जारी रह सकता है बारिशों का दौर

शुक्रवार को मां जानकी के मंदिर के भूमि-पूजन के दौरान जिले में शुरू बारिशों का सिलसिला शनिवार को भी चला.

सीतामढ़ी. शुक्रवार को मां जानकी के मंदिर के भूमि-पूजन के दौरान जिले में शुरू बारिशों का सिलसिला शनिवार को भी चला. हालांकि, शनिवार को शहर समेत जिले के पश्चिमी क्षेत्र में काफी कम बारिश हुई, लेकिन दिन भर आसमान में घने बादलों का जमावड़ा लगा रहा और रुक-रुककर कभी बारिश की फुहारें पड़ती रही, तो कभी हल्की-फुल्की बारिश होती रही. जबकि, पुपरी अनुमंडल क्षेत्र समेत कई अन्य इलाकों में करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ रामइश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को जिले में करीब 20 एमएम तक बारिश हुई. वहीं, शनिवार को भी अलग-अलग इलाकों में हुई बारिश को मिलाकर करीब 15 एमएम बारिश हुई. बताया कि अगले पांच दिन जिले का मौसम इसी प्रकार के बने रहने की संभावना है. इस दौरान प्रत्येक दिन 10 से 15 या 20 एमएम तक बारिश का पूर्वानुमान है. अगले पांच दिनों तक जिले का मौसम पूरी तरह मॉनसूनी रहने की संभावना दिख रही है.

— सड़कों व गलियों में में जलजमाव व कीचड़ से परेशानी बढ़ी

शुक्रवार व शनिवार को हुई बारिश के बाद शहर की दर्जनों सड़कों एवं गलियों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. गौशाला, जानकी स्थान, मेला रोड, गोविंदनगर, शिवपुरी, शांतिनगर, चकमहिला इत्यादि इलाकों में मोहल्लों की सड़कों एवं गलियों में जलजमाव व कीचड़ से लोगों को आवागमन करने में परेशानी बढ़ गयी है. इस स्थिति का एक कारण यह भी है कि पूरे शहर में वुडको द्वारा स्टोर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना के तहत नालों का निर्माण कार्य चल रहा है. जगह-जगह जमीन संबंधी विवादों के चलते नालों का निर्माण आधा-अधूरा रह गया है, जिसके चलते ठीक से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. हालांकि, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय से मिली जानकारी के अनुसार, जहां-जहां भी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है, वहां पंपसेट के जरिये पानी को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel