सीतामढ़ी. शुक्रवार को मां जानकी के मंदिर के भूमि-पूजन के दौरान जिले में शुरू बारिशों का सिलसिला शनिवार को भी चला. हालांकि, शनिवार को शहर समेत जिले के पश्चिमी क्षेत्र में काफी कम बारिश हुई, लेकिन दिन भर आसमान में घने बादलों का जमावड़ा लगा रहा और रुक-रुककर कभी बारिश की फुहारें पड़ती रही, तो कभी हल्की-फुल्की बारिश होती रही. जबकि, पुपरी अनुमंडल क्षेत्र समेत कई अन्य इलाकों में करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ रामइश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को जिले में करीब 20 एमएम तक बारिश हुई. वहीं, शनिवार को भी अलग-अलग इलाकों में हुई बारिश को मिलाकर करीब 15 एमएम बारिश हुई. बताया कि अगले पांच दिन जिले का मौसम इसी प्रकार के बने रहने की संभावना है. इस दौरान प्रत्येक दिन 10 से 15 या 20 एमएम तक बारिश का पूर्वानुमान है. अगले पांच दिनों तक जिले का मौसम पूरी तरह मॉनसूनी रहने की संभावना दिख रही है.
— सड़कों व गलियों में में जलजमाव व कीचड़ से परेशानी बढ़ी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

