सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय के निर्देश पर बुधवार को तीन सदस्यीय मेडिकल टीम के द्वारा शहर के शांतिनगर डुमरा रोड़ स्थित आस्था इमरजेंसी हॉस्पिटल को जांच के बाद कागज़ात के अभाव मे सील कर दिया गया. कार्रवाई टीम में एसीएमओ डॉ जेड जावेद, तंबाकू नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा व डुमरा पीएचसी प्रभारी डॉ अक्षय कुमार शामिल थे. वहीं, विधि व्यवस्था को लेकर मेहसौल थाने की पुलिस शामिल रहे. इस कार्रवाई के बाद आसपास के स्थानों पर अवैध तरीके से संचालित कई जांच घर व अस्पताल का शटर बंद दिखा. डॉ सिन्हा ने बताया कि हॉस्पिटल में करीब 20 मरीज भर्ती थे, लेकिन वैध चिकित्सक उपलब्ध नहीं थे. वहीं, कर्मी के द्वारा चिकित्सक से बातचीत भी नहीं कराया गया. हॉस्पिटल के बोर्ड पर कई विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक का नाम लिखा गया था. लेकिन, कोई चिकित्सक उपलब्ध नहीं थे. जांच में साफ दिखायी दिया कि फेक नाम पर अस्पताल चलाया जा रहा था. जांच के दौरान आस्था इमरजेंसी हॉस्पिटल के कर्मी के साथ डुमरा पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अक्षय कुमार से कहा सुनी भी हुई. बाद में डायल 112 नंबर की पुलिस गश्ती की टीम कर्मी को अपने साथ ले गयी. डुमरा पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अक्षय कुमार ने बताया कि बारी बारी से शहर व आसपास के स्थानों पर चलाये जा रहे अवैध क्लीनिक व जांच घर पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

