20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रून्नीसैदपुर में युवती से मारपीट व दुष्कर्म, आरोपित युवक गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के एक गांव में एक करीब 21 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत पीड़िता के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव में एक करीब 21 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत पीड़िता के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें पीड़िता ने बताया है कि विगत दो जनवरी की रात्रि वह अपने घर में सोयी थी. उसकी मां बगल के कमरे में सो रही थी. उसके पिताजी बाहर रहते हैं. मध्य रात्रि को करीब एक बजे गांव का ही युवक मनोज चौधरी का पुत्र चमन कुमार चौधरी उसके घर में घुसा और कमरे में जाकर उसका मुंह दबाकर उसे घसीटते हुये घर से बाहर निकालकर बांसवारी में ले गया जहां उसका मुंह व गर्दन दुपट्टा से बांधकर उसे जमीन पर पटक कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने के बाद आरोपित ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की, जिससे पीड़िता बेहोश हो गयी. उसे मरा समझ कर आरोपित वहां से फरार हो गया. बताया है कि आरोपित उसका मोबाइल भी अपने साथ ले गया. जब पीड़िता होश में आयी तो किसी प्रकार से अपने घर पहुंची तथा अपनी मां को घटना की जानकारी दी. उसकी मां ने मोबाइल फोन पर उसके पिता को घटना के बारे में बताया, तो पिता ने ग्रामीणों को घटना की जानकारी देने व स्थानीय थाना में आवेदन देने को कहा. आवेदन देने में विलंब का कारण बताया है कि गांव के लोगों की सलाह मानकर उसकी मां ने गांव में पंचायत बैठायी, लेकिन आरोपित पंचायती मानने से इनकार कर दिया. बताया गया है कि पीड़िता की स्थिति नाजुक देख परिजनों ने उसे इलाज के लिये सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी चिकित्सा की जा रही है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपित चमन कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel