सीतामढ़ी/बथनाहा. जिले के बथनाहा थाने की नरहा पंचायत के रानी पुल के निकट बांध पर शनिवार को बाइक सवार अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. उसकी पहचान हर्ष कुमार (25) के रूप में की गयी है. वह डुमरा थाने के कैलाशपुरी मोहल्ला के कामोद श्रीवास्तव का पुत्र था.
बताया जा रहा है कि घटना के दौरान हर्ष का साथी कैलाशपुरी मोहल्ला का ही परमेश्वर राय का पुत्र राजू कुमार भी मौजूद था. उसने भाग कर अपनी जान बचायी. दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. सूचना पर एसपी अमित रंजन, एएसपी सह सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद व बथनाहा थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा, हर्ष की बुलेट बाइक तथा एक अन्य बाइक बरामद की है.
जानकारी के अनुसार हर्ष कुमार ने डेढ़ लाख में बागमती परियोजना से रानी पुल के निकट मिट्टी खनन का ठेका लिया था. हर्ष व उसका साथी राजू अधवारा समूह की जमुरा नदी से मिट्टी कटवा रहे थे. इसी क्रम में ग्लैमर बाइक व स्पलेंडर बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधी वहां पहुंंचे. हर्ष के सिर में गोली मार दी. राजू को भी मारने के लिए दौड़े, लेकिन राजू जान बचाने की नियत से नदी की ओर झाड़ी में भाग निकला. अपराधियों ने पीछा कर फायरिंग भी की. इस दौरान अपराधियों की पिस्टल झाड़ी में गिर गयी. बाद में पुलिस ने जांच के दौरान बरामद किया. भागने के क्रम में अपराधियों की एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त भी हो गयी. एएसपी ने बताया कि किस उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया गया है, जल्द ही खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है