शिवहर: फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुरयदु गांव में शुक्रवार की सुबह आम के बगीचे में 24 वर्षीय युवक का शव संदेहास्पद स्थिति में पेड़ से लटकते हुए देखा गया. घटना की सूचना पाकर फतेहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए शिवहर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जाता है कि रामपुरयदु गांव निवासी नरेश राय के 24 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार राय गुरुवार की रात खाना खाकर घर से बाहर टहल रहा था तथा 9:30 बजे रात्रि तक नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. साथ ही परिजनों ने युवक की गुमशुदगी को लेकर फतेहपुर थाना में आवेदन भी दिया गया. वहीं मृतक रंजन कुमार राय के चाचा कमलेश राय ने बताया कि हमारे भतीजे की हत्या कर आत्महत्या के रुप में फंदे लगाकर शव को टांग दिया गया है. यह मामला पुलिस की जांच का है. उन्होंने बताया कि मेरे भाई नरेश राय दिल्ली में रहकर ठिकेदारी का काम करते हैं. शुक्रवार की सुबह 5 बजे के करीब स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर घर से 500 मीटर की दूरी पर आम के बगीचे में युवक का शव पेड़ से लटकते हुए देखा गया. जिसकी सूचना फतेहपुर थाना पुलिस को दी गई. बताया कि युवक यूपीएससी की तैयारी कर रहा था, जो परीक्षा देने के लिए आया था. चार भाईयों में सबसे बड़ा था. वह अपने परिजनों के साथ दिल्ली स्थित नोएडा में ही रहकर पढ़ाई करता था. वह बहुत ही गंभीर प्रवृत्ति का लड़का था. युवक तीन माह पूर्व ही अपने परिजनों के साथ रामपुर यदु गांव में आया था. वहीं शव को देखते ही माता ललिता देवी व अन्य परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. इस दौरान फतेहपुर थानाध्यक्ष कोमल रानी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का है. परिजनों द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया. वैसे पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है