सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर बाजार समिति के पास शुक्रवार को ई-रिक्शा की ठोकर से युवक की मौत हो गयी. मृतक मुकेश विसरनिया(27 वर्ष) राजस्थान निवासी राम काकरिया का पुत्र था. वह मोहनपुर चौक स्थित श्री श्याम मार्बल दुकान में काम करता था. जानकारी के अनुसार, मुकेश दिन के करीब 12 बजे वह सीतामढ़ी शहर से दुकान पर जा रहा था. इसी क्रम में ई-रिक्शा(बीआर 30के 5544) के चालक ने पीछे से धक्का मार दिया. जिसके कारण वह जमीन पर गिर पड़ा. बाद में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सीय परीक्षण के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची नगर पुलिस ने ई-रिक्शा को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. चालक सहियारा का रहने वाला है. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इस मामले में ट्रैफिक थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

