10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निश्चय यात्रा के प्रबंधन की हर अोर हुई प्रशंसा

सोख्ता निर्माण को लेकर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड के लिए हो चुका है चयन सीएम ने की तारीफ, कहा बेलसंड बनेगा सूबे में नजीर सांप्रदायिक तनाव के दौरान बुलेट की सवारी से सब का दिल जीता सीतामढ़ी : अपने कुशल नेतृत्व व बेहतर प्रबंधन के जरिए जिले में विकास को रफ्तार देने वाले सीतामढ़ी के […]

सोख्ता निर्माण को लेकर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड के लिए हो चुका है चयन

सीएम ने की तारीफ, कहा बेलसंड बनेगा सूबे में नजीर
सांप्रदायिक तनाव के दौरान बुलेट की सवारी से सब का दिल जीता
सीतामढ़ी : अपने कुशल नेतृत्व व बेहतर प्रबंधन के जरिए जिले में विकास को रफ्तार देने वाले सीतामढ़ी के डीएम राजीव रौशन एक बार फिर सुर्खियों में है. सीएम नीतीश कुमार के निश्चय यात्रा व चेतना सभा के दौरान डीएम ने खुद व्यवस्था की कमान थाम कर जिस तरह आयोजन को सफल बनाया, उसकी सर्वत्र सराहना हो रहीं है.
चेतना सभा के दौरान मुख्यालय डुमरा के स्टेडियम मैदान में जिस तरह की भीड़ उमड़ी थी, और लोग जिस तरह अनुशासित नजर आए, वह निश्चित रूप से मिसाल है. हालांकि सुरक्षा की कमान पुलिस कर्मियों के जिम्मे थी, पुलिसकर्मी अपना कर्तव्य पालन भी करते नजर आए, लेकिन इसकी मानीटरिंग डीएम करते नजर आए. इसी तरह बेलसंड में उमड़े जन सैलाब को सुरक्षा घेरे से दूर रख कर लगातार घुम – घुम कर डीएम ने आयोजन को सफल बनाने में महती भूमिका अदा की.
डीएम द्वारा एक दिन में सोख्ता निर्माण का रिकार्ड बनाने के बाद महज 50 दिन के अभियान में तीन प्रखंडों को ओडीएफ घोषित कराने की प्रशंसा खुद सीएम ने बेलसंड उत्क्रमित हाईस्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम व चेतना सभा के दौरान की. सीएम ने डीएम के इस प्रयास को साहसिक करार दिया. सीएम ने कहा कि ओडीएफ को लेकर सीतामढ़ी का बेलसंड अनुमंडल पूरे बिहार का नजीर बनेगा.
यहां बता दे कि जिले में तैनाती के साथ ही डीएम राजीव रौशन ने जल प्रबंधन पर काम किया और स्कूल में एक दिन में 22 सौ रिकार्ड सोख्ता का निर्माण कर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने की उपलब्धि हासिल की. इसके बाद डीएम ने गंदगी व शौच के खिलाफ अभियान का आगाज किया. स्वच्छता को आजादी की दूसरी लड़ाई का नाम दिया.
इसके साथ ही खुद गांव-गांव का दौरा कर सफाई व स्वच्छता का अलख जगाया. परिणति स्वरूप एक अनुमंडल, तीन प्रखंड व 37 पंचायतें खुले में शौच से मुक्त हो गया. अगले 26 जनवरी तक यह संख्या बढ़ेगी. भ्रष्टाचार के खिलाफ भी डीएम का अभियान जारी है. डीएम की पहल पर ही जिले में 1.33 लाख क्विंटल सरकारी अनाज की कालाबाजारी का खुलासा हुआ है, जिसमें दर्जनों के खिलाफ कार्रवाई हो रहीं है. वैसे डीएम राजीव रौशन ने समाजिक सदभाव की बहाली में भी बेहतरीन काम किया है.
हाल ही में आक्रोश की आग में जल रहे सोनबरसा प्रखंड के मड़पा-कचोर में जिस तरह दिन रात एक कर डीएम ने असामाजिक तत्वों के मंसूबों पर पानी फेर गांव में सदभाव की बहाली की थी. वह देश भर में चर्चा का केंद्र बनी रहीं. सांप्रदायिक तनाव के दौरान एसपी के साथ बुलेट पर सवार होकर गांव का भ्रमण करती तस्वीर जबरदस्त वायरल हुई थी.
इधर, डीएम ने सीएम के निश्चय यात्रा व चेतना सभा की सफलता का श्रेय अपने अधीनस्थ अधिकारियों व आम जनता को दिया है. डीएम ने कहा है कि सीएम के कार्यक्रम के लिए अधिकारियों को जो दायित्व दिया गया था, उसे उन्होंने ससमय पूरा किया. डीएम ने आम जनता के प्रति भी आभार जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें