आक्रोश. लाइन में आगे लगने को ले गुस्साये ग्राहक
Advertisement
पीएनबी में तोड़फोड़
आक्रोश. लाइन में आगे लगने को ले गुस्साये ग्राहक बोखड़ा : प्रखंड के पीएनबी, बनौल शाखा पर शनिवार को ग्राहकों की भारी भीड़ व बैंककर्मियों के बीच हुई तू-तू-मैं-मैं के बाद आक्रोशित लोगों ने बैंक काउंटर समेत करीब छह हजार मूल्य की अन्य सामग्री तोड़-फोड़ कर नष्ट करने के साथ ही हंगामा करने लगे. बैंक […]
बोखड़ा : प्रखंड के पीएनबी, बनौल शाखा पर शनिवार को ग्राहकों की भारी भीड़ व बैंककर्मियों के बीच हुई तू-तू-मैं-मैं के बाद आक्रोशित लोगों ने बैंक काउंटर समेत करीब छह हजार मूल्य की अन्य सामग्री तोड़-फोड़ कर नष्ट करने के साथ ही हंगामा करने लगे. बैंक में मौजूद सैप जवान अमर सिंह व दीप नारायण ने बताया कि उनलोगों के मौजूदगी में लोगों ने इस प्रकार की हरकत की है. वहीं, शाखा प्रबंधक अमित कुमार ने बताया की तोड़-फोड़ के बाद से कार्य बाधित है.
कई मशीनों में खराबी आ गयी है, जिसे ठीक कराया जा रहा है. घटना की बाबत थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि बैंक शाखाओं पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. उक्त घटना को लेकर शाखा प्रबंधक द्वारा शिकायत नहीं की गयी है. शिकायत के बाद कार्रवाई की जायेगी.
चौथे दिन भी बैंकों में नहीं पहुंचा पैसे
चोरौत. रविवार को चौथे दिन भी पांच सौ एवं एक हजार के नोट के बंद होने को लेकर उसे बदलने व जमा करने के लिए लोगों की सुबह से हीं भीड़ बैंकों पर जुट गई. बैंक खुलने तक भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि प्रखंड मुख्यालय स्थित बैंक आफ इंडिया व उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा मे अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई.
पुलिस बलों को भीड़ नियंत्रित करना पड़ा. पूरे दिन नोक-झोक की स्थिति बनती बिगड़ती रही. वहीं सौ एवं पचास के नोट के अभाव में आज भी बाजार पर व्यापक असर देखा गया. तीन- चार दिन पूर्व 70 रुपये में बिकने वाली कोवी 30 रुपये व बैगन 15 रुपये बिक रहा है. वहीं पैसे के अभाव में सब्जी तक नहीं खरीद पा रहें हैं.
इस बाबत बैंक आफ इण्डिया के शाखा प्रबंधक सोमेन्द्र वैभव, ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक ओम प्रकाश शर्मा व विजय पाल ने कैश उपलब्ध नहीं होने की बात कही. वहीं डाकघर के पोस्ट मास्टर रामचन्द्र राम से बात नहीं हो पायी. वहां के एक कर्मी ने बताया कि पैसे के लिए प्रधान डाक घर गये हुये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement