बेला (सीतामढ़ी) : एसएसबी कन्हवां बीओपी के जवानों ने वाहन जांच के दौरान महिंद्रा लोगन गाड़ी व शराब की एक बोतल के साथ थाना क्षेत्र के मनपौर के पूर्व मुखिया शिवशंकर प्रसाद यादव को पकड़ लिया. बाद में उसे उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया.
इसकी पुष्टि करते हुए सहायक सेनानायक अभिषेक कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम कन्हवां बाजार पर वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान महिंद्रा लोगन कार की जांच में उसमें से शराब की एक बोतल जब्त की गयी. उसी दौरान वाहन को जब्त करने के साथ हीं गाड़ी पर बैठे पूर्व मुखिया श्री यादव को पकड़ लिया गया.