22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही में संविदा लिपिक की गयी नौकरी

कर्मियों में हड़कंप सीतामढ़ी : डीएम राजीव रौशन ने कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में जिला सामान्य प्रशाखा के संविदा लिपिक तेजनारायण झा की संविदा को तत्काल के प्रभाव से रद्द कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है. डीएम की उक्त कार्रवाई बुधवार को समाहरणालय के कर्मियों के बीच चर्चा का […]

कर्मियों में हड़कंप

सीतामढ़ी : डीएम राजीव रौशन ने कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में जिला सामान्य प्रशाखा के संविदा लिपिक तेजनारायण झा की संविदा को तत्काल के प्रभाव से रद्द कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है. डीएम की उक्त कार्रवाई बुधवार को समाहरणालय के कर्मियों के बीच चर्चा का विषय बना रहा है.
क्या है मामला : सूत्रों ने बताया कि लोकायुक्त के कोर्ट में इंदिरा आवास व वेतन भुगतान लंबित रहने से संबंधित मामला दर्ज कराया गया था. गीता देवी नामक एक महिला ने भी मामला दर्ज कराया था. लोकायुक्त के स्तर से मामले की सुनवाई की जा रही है. कांड संख्या 147/09 में जिला से रिपोर्ट भेजा जाना था. लोकायुक्त के अवर सचिव ने डीएम से रिपोर्ट की मांग की थी. छह अक्तूबर को सुनवाई की तिथि तय की गयी थी. यानि उक्त तिथि के पूर्व रिपोर्ट भेज दिया जाना था.
डीएम के स्तर से आदेश भी दिया गया था, लेकिन संविदा लिपिक श्री झा की लापरवाही के चलते रिपोर्ट नहीं भेजी जा सकी. इसे लोकायुक्त ने गंभीरता से लिया है. मामले की अगली सुनवाई 18 नवंबर को होनी है.
सूत्रों ने बताया कि श्री झा द्वारा रिपोर्ट तैयार की गयी थी. उसमें त्रुटि होने के कारण रिपोर्ट को फाइनल रूप नहीं दिया जा सका और बाद में उक्त फाइल पड़ी रह गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें