पुपरी : स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में वार्ड पार्षदों की एक बैठक सभापति मनोज यादव की अध्यक्षता में हुई, जिसमें नगर के विकास पर चर्चा की गयी. वार्ड नंबर 11 में अवस्थित श्मशान की भूमि के अतिक्रमण के मामले पर भी विचार किया गया. साथ ही श्मशान स्थल की चहारदीवारी, मिट्टी भराई व अतिक्रमण से मुक्त कराने का निर्णय लिया गया.
Advertisement
सभी प्रकार के व्यवसाय पर लगेगा शुल्क
पुपरी : स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में वार्ड पार्षदों की एक बैठक सभापति मनोज यादव की अध्यक्षता में हुई, जिसमें नगर के विकास पर चर्चा की गयी. वार्ड नंबर 11 में अवस्थित श्मशान की भूमि के अतिक्रमण के मामले पर भी विचार किया गया. साथ ही श्मशान स्थल की चहारदीवारी, मिट्टी भराई व अतिक्रमण से […]
लोहिया भवन के समीप पानी की निकासी के लिए तोड़े गये पुलिया के बगल में नये पुलिया का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया. पानी की निकासी को सी एंड सी कंपनी द्वारा पुलिया को तोड़ा गया था. भगवती पथ की भी मरम्मत करायी जायेगी. इसके लिए डूडा के कार्यपालक अभियंता से एनओसी प्राप्त करने का निर्णय हुआ. बड़ी योजनाओं को राज्य योजना से तो छोटी योजनाओं को पंचम वित्त आयोग की राशि से कराने का निर्णय लिया गया. स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप से रैक प्वाइंट हटाने को ले एसडीओ को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया.
नगर में विभिन्न स्थानों पर रैन बसेरा भी बनेगा. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी कमलनाथ झा, उप सभापति नीलम देवी, पार्षद क्रमश: श्याम राज, महेंद्र साह, सुशीला देवी, ममता शर्मा, लीला देवी, महेंद्र साह, धर्मेंद्र पाठक, बलिराम दास, कनीय अभियंता विजय शर्मा, रामकुमार चौधरी, लालधारी प्रसाद, रविरंजन प्रसाद व अमित रंजन समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement