14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धालुओं के लिए लगा प्राथमिक उपचार शिविर

पुपरी : श्रावण माह की दूसरी सोमवारी के मौके पर नगर व प्रखंड के विभिन्न गांवों के शिवालयों में हजारों महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने दूभ, फूल, बेलपत्र, दूध व भांग-धतूरा के साथ जलाभिषेक किया. असवर पर चारो ओर से बम बम भोले के नारे गंज रहे थे. वहीं विभिन्न शिवालयों में शिव भक्ति व […]

पुपरी : श्रावण माह की दूसरी सोमवारी के मौके पर नगर व प्रखंड के विभिन्न गांवों के शिवालयों में हजारों महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने दूभ, फूल, बेलपत्र, दूध व भांग-धतूरा के साथ जलाभिषेक किया. असवर पर चारो ओर से बम बम भोले के नारे गंज रहे थे.

वहीं विभिन्न शिवालयों में शिव भक्ति व श्रावणी लोक गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा. स्थानीय प्रख्यात बाबा नागेश्वर नाथ महादेव मंदिर व बाबा धुर्जटीनाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ उमड़ने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा. कड़ी धूप व भीषण गरमी के बावजूद कांवरियों व दंडी भक्तों के हौसले कम नहीं हुए.
दिया. पंचेश्वर नाथ महादेव मंदिर, रामेश्वर नाथ महादेव मंदिर व ममलेश्वर नाथ महादेव मंदिर समेत प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में भी शिव भक्तों की भारी देखी गयी. रंग-बिरंगे परिधानों में विभिन्न शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ वातावरण को खुशनुमा बना रहा था. विधि-व्यवस्था को लेकर विभिन्न मंदिरों में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी.
लगा उपचार शिविर: पुपरी . भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के स्थानीय उप जिला शाखा की ओर से श्रावणी मेला के अवसर पर स्थानीय नागेश्वर नाथ मंदिर परिसर में सोमवार को श्रद्धालुओं के लिए प्राथमिक उपचार शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन स्थानीय सीओ लवकेश कुमार ने फीता काट कर किया. सीओ श्री कुमार ने कहा कि सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है. उन्होंने श्रद्धालुओं के सेवार्थ शिविर के आयोजन को ले रेडक्रॉस स्वयं सेवकों की सराहना की. रेडक्रॉस के सचिव अतुल कुमार ने बताया कि उप जिला शाखा पूरे श्रावण महीने में प्रत्येक सोमवार को प्राथमिक उपचार शिविर का आयोजित कर श्रद्धालुओं को नि:शुल्क चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करायेगी. मौके पर रेडक्रॉस के वरीय सदस्य मो शाकिर हुसैन, पूर्व मुखिया राम स्नेही पांडेय, नवल किशोर चौधरी, ऋषिकेश चौधरी व नागेश्वर कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें