सीतामढ़ी : बथनाहा प्रखंड की सहियारा पंचायत का डीलर रामनंदन पासवान चार माह का खाद्यान्न उठाव कर गटक गया. उक्त डीलर नवंबर 15 से फरवरी 16 तक हर माह खाद्यान्न का उठाव करता रहा और उसकी कालाबाजारी भी करता रहा. खास बात यह कि बथनाहा सीओ सह एमओ को इसकी भनक तक नहीं लगी. एमओ की पकड़ ढ़ीली होने के कारण डीलर का हौसला बुलंद रहा और एक-दो माह तो दूर लगातार चार माह का खाद्यान्न उपभोक्ताओं में वितरण न कर गटक गया. उपभोक्ताओं की शिकायत पर एमओ ने जांच कर सदर एसडीओ को रिपोर्ट भेजने के साथ ही डीलर का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की है.
खास बात यह कि इससे पूर्व भी लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की गयी थी. जांच के दौरान सत्येंद्र कुमार समेत अन्य उपभोक्ताओं ने एमओ को अपना राशन कार्ड दिखाया और अक्तूबर 15 से ही खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत की. जांच में पाया गया कि डीलर द्वारा फरवरी 16 तक का खाद्यान्न उठाव कर वितरण अक्तूबर 15 तक ही किया गया. मार्च 16 से जून 16 तक खाद्यान्न का उठाव नहीं किया गया. एमओ के बार-बार के निर्देश के बावजूद उक्त डीलर द्वारा खाद्यान्न के लिए एसफसी के खाते में राशि जमा नहीं करायी गयी और खाद्यान्न का उठाव नहीं किया गया.