बेलसंड : प्रखंड की पताहीं पंचायत के मुखिया शंभु साह ने बुधवार को भटौलिया, पताहीं व गौसनगर गांव के स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. प्राथमिक विद्यालय, भटौलिया मुसलिम टोम में 219 बच्चे नामांकित है. एक मात्र शिक्षिका गुलशन प्रवीण कार्यरत हैं. आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 41 पर 16 बच्चे तो केंद्र संख्या छह पर छह एवं केंद्र संख्या 134 पर 26 बच्चे पाये गये.
गौसनगर मध्य विद्यालय, बालक में शिक्षक अशोक कुमार सिंह स्कूल अवधि में सोते पाये गये. मुखिया ने मोबाइल पर इसकी शिकायत बीइओ अरविंद कुमार सिंह से की. बताया कि शिक्षक अशोक सिंह हमेशा विलंब से स्कूल आते हैं. मौके पर पंसस प्रतिनिधि रामसागर राय, वार्ड सदस्य उग्रेस राम, ललितेश्वर राम व हीरा देवी समेत अन्य मौजूद थे.