रीगा : प्रखंड क्षेत्र के सभी नोडल मध्य विद्यालयों में बुधवार को कुल 592 वीटी को प्रशिक्षण दिया गया. बताया गया कि ये सभी प्रशिक्षित वीटी अपने-अपने केंद्र पर 15 महिला व पुरुषों को साक्षर बनायेंगे. बोर्ड की परीक्षा में सभी वीटी को अलग से बोनस के रूप में 20 अंक मिलेंगे. मौके पर बीइओ इस्लाम अंसारी, समन्वयक संजीव कुमार चौधरी, गोविंद राय व केआरपी संजय सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
Advertisement
592 प्रशिक्षित वीटी 15 को बनायेंगे साक्षर
रीगा : प्रखंड क्षेत्र के सभी नोडल मध्य विद्यालयों में बुधवार को कुल 592 वीटी को प्रशिक्षण दिया गया. बताया गया कि ये सभी प्रशिक्षित वीटी अपने-अपने केंद्र पर 15 महिला व पुरुषों को साक्षर बनायेंगे. बोर्ड की परीक्षा में सभी वीटी को अलग से बोनस के रूप में 20 अंक मिलेंगे. मौके पर बीइओ […]
वीटी का प्रशिक्षण : बोखड़ा. प्रखंड के छह नोडल विद्यालयों में प्रेरक द्वारा वीटी को प्रशिक्षण दिया गया. लेखा समन्वयक अमर कुमार ने मध्य विद्यालय, नयाटोल, बोखड़ा, भाउर, कुरहर, बनौल व पोखरैरा में भीटी को साक्षर करने के टिप्स बताये. मौके पर बेबी कुमारी व मीना कुमारी समेत अन्य भीटी मौजूद थी.
वीटी प्रशिक्षण का आयोजन : डुमरा/रून्नीसैदपुर. प्रखंड के मवि मुरादपुर में साक्षर भारत मिशन के तहत वीटी को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इसमें कक्षा आठ से 10 तक के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए. प्रधान शिक्षिका रंजना झा व वरीय प्रेरक गोल्डी कुमारी ने नवसाक्षरों को साक्षर बनाने का टिप्स दी.
वरीय प्रेरक ने कहा कि मुरादपुर पंचायत को पूर्ण रूप से साक्षर बनाना है. मौके पर शिक्षक संजय कुमार, पंडित झुन्नू कुमार, लेखा समन्वयक अभिषेक कुमार, सुरेंद्र राम, रामप्रीत राम, अनुराधा, रूबी, संध्या, रानी, संजू व मौसमी भी मौजूद थी. इधर, रून्नीसैदपुर प्रखंड के 32 नोडल विद्यालयों में वीटी को प्रशिक्षण दिया गया. प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक नवीन कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण में कुल 1184 भीटी शामिल हुए.
श्री कुमार, लेखा समन्वयक रामकिशोर सिंह व केआरपी रीता देवी ने विभिन्न केंद्रों का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement