प्रताड़ना. लोगों ने महिला के भाई को दी सूचना
Advertisement
पत्नी-बच्चों को घर में 72 घंटे रखा कैद
प्रताड़ना. लोगों ने महिला के भाई को दी सूचना दूसरी शादी का िकया था िवरोध सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के मुरलिया चक गांव निवासी सुजीत कुमार ने घर में सौतन लाने का फैसला किया, तो पत्नी रिंकू कुमारी ने उसका विरोध किया. लेकिन विरोध उसे महंगा पड़ गया. पति सुजीत कुमार ने पत्नी व […]
दूसरी शादी का िकया था िवरोध
सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के मुरलिया चक गांव निवासी सुजीत कुमार ने घर में सौतन लाने का फैसला किया, तो पत्नी रिंकू कुमारी ने उसका विरोध किया. लेकिन विरोध उसे महंगा पड़ गया. पति सुजीत कुमार ने पत्नी व दो मासूम बच्चों को अपने ही घर में कैद कर दिया. इतना ही नहीं तीन दिनों तक उनका खाना-पीना भी बंद रखा. विरोध करने पर उन्हें पीटता भी था.
बीडीओ व पुलिस ने कराया मुक्त: तीन दिनों के बाद पड़ोसियों को इसकी भनक लगी, तो किसी ने शहर के जय प्रकाश पथ, आदर्श नगर निवासी महिला के पिता व भाई को इसकी सूचना दे दी. भाई रणधीर कुमार ने नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद को तत्काल सूचना दी.
थानाध्यक्ष ने डुमरा बीडीओ संजय कुमार सिन्हा से सहयोग मांगा. बीडीओ व नगर थाना के सअनि संजय राय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे, तो वहां का नजारा देख कर अवाक रह गये. पति ने मुख्य द्वार पर आधा दर्जन ताला जड़ रखा था. बीएमपी जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी तालों को तोड़ा. अंदर के गेट पर भी तीन-चार ताला लगा था. महिला जिस कमरे में बंद थी उस कमरे में भी दो ताले लगे थे. तीनों गेट का ताला तोड़ कर महिला व बच्चों को मुक्त कराया गया.
तीन दिनों से भूखे हैं: महिला व बच्चों को मुक्त कराने के बाद बीडीओ ने महिला व उसके बच्चों से पूछताछ की, तो मासूम नमन ने बताया कि वह, उसकी बहन व मां तीन दिनों से भूखे हैं. पापा ने स्कूल जाना बंद कर दिया. जिद करने पर मारपीट की जाती थी. नाना-नानी के घर जाने के लिए पापा मम्मी के साथ मारपीट करते थे.
क्या है पूरा मामला: पीड़िता रिंकू कुमारी ने पुलिस को बताया कि करीब 14 वर्ष पूर्व उसकी शादी बेलसंड थाना क्षेत्र के चंदौली गांव निवासी सुजीत कुमार के साथ हुई थी. जिससे एक 14 वर्षीय पुत्री ऋचा कुमारी व आठ वर्षीय पुत्र नमन कुमार हुआ. ऋचा आठवीं व नमन वर्ग-तीन के छात्र हैं. पति की घर के समीप ही भवन निर्माण सामग्री की दुकान है. सब सामान्य था. गत डेढ़-दो साल से पति के स्वभाव में बदलाव आने लगा था. अचानक उसके पति का हिंसक स्वभाव हो गया.
छह माह पूर्व उसे शक तब हुआ, जब उसके घर पर चारपहिया वाहन आ कर रुकी. वाहन से पांच-छह लोग उतरे व उससे सुजीत के बारे में पूछताछ की. तभी से उसे शक था. एक दिन पूछने पर सुजीत गुस्से में आ गया. कहा – वह उसकी जिंदगी से चली जाए. वह दूसरी शादी करना चाहता है. जाने से मना करने पर उसे व बच्चों को प्रताड़ित करने लगा. पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर आरोपित पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
रहे भूखे-प्यासे
बीएमपी जवानों ने ताला तोड़कर कराया मुक्त
रोक-टोक करना पत्नी व बच्चों को पड़ा महंगा
तीन दिनों से घर में कर रखा था बंद
पत्नी के बयान पर एफआइआर, पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement