रीगा रोड स्थित टेंपो स्टैंड में कर रहा था वसूली
Advertisement
फर्जी नप कर्मी बन कर वसूली करते गिरफ्तार
रीगा रोड स्थित टेंपो स्टैंड में कर रहा था वसूली आरोपित के पास से नगर परिषद के फर्जी रसीद व नगद किया गया बरामद नगर थाना के गश्ती दल ने किया गिरफ्तार सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के रीगा रोड स्थित टेंपो स्टैंड के समीप नगर परिषद कर्मचारी बन कर अवैध वसूली करते एक व्यक्ति […]
आरोपित के पास से नगर परिषद के फर्जी रसीद व नगद किया गया बरामद
नगर थाना के गश्ती दल ने किया गिरफ्तार
सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के रीगा रोड स्थित टेंपो स्टैंड के समीप नगर परिषद कर्मचारी बन कर अवैध वसूली करते एक व्यक्ति को पुलिस ने धर दबोचा है. घटना मंगलवार सुबह की है. नगर थाना पुलिस की गश्ती दल को सूचना मिली कि रीगा रोड टेंपो स्टैंड के समीप नगर परिषद के फर्जी रसीद पर अवैध तरीके से वाहन चालकों से वसूली की जा रही है. पुलिस ने घटना के सत्यापन के लिए मौके पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति वहां वाहन चालकों से वसूली कर रहा था. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ की,
तो पता चला कि उसे हरि यादव नामक एक व्यक्ति द्वारा उससे काम करवाया जाता है. पुलिस ने कुंदन व हरि यादव को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कुंदन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कुंदन के पास से पुलिस ने नगर परिषद के नाम से फर्जी रसीद व कुछ नगदी जब्त करने के अलावा वहां लगे बांस-बल्ला व नगर परिषद का बोर्ड भी जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि अवैध वसूली में शामिल मास्टरमाइंड हरि यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताते चलें कि नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नगर निकायों में वाहनों से वसूली पर रोक लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement