सीतामढ़ी : डीएम राजीव रौशन ने संभावित बाढ़ के मद्देनजर सभी विभागों के अधिकारी व कर्मियों का अवकाश निरस्त कर दिया है. डीएम ने कहा है कि सीतामढ़ी जिला बाढ़ प्रभावित रहा है. इस वर्ष भी मौसम विभाग के द्वारा बाढ़ की आशंका व्यक्त की गयी है. इस आशय की खबर मिलते हीं सिंचाई प्रमंडल, बागमती प्रमंडल, नहर प्रमंडल, जल निस्सरण प्रमंडल, नलकूप प्रमंडल एवं जिले में कार्यरत सभी विभागों के अधिकारी व कर्मियों के सभी प्रकार का अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है. डीएम का यह आदेश अक्तूबर 16 तक लागू रहेगा.
उक्त प्रमंडलों के अधिकारी व कर्मी आकस्मिकता की स्थिति में विभाग के सचिव के स्तर से अनुमति प्राप्त करने के उपरांत हीं अवकाश में प्रस्थान करेंगे और ऐसी स्थिति में डीएम द्वारा उन्हें मुख्यालय छोड़ने की अनुमति प्रदान की जायेगी. इधर, बाढ़ के चलते स्वास्थ्य, विद्युत,
बाल विकास परियोजना व आपदा प्रबंधन से संबंधित अधिकारी व कर्मियों के भी सभी प्रकार की छुट्टी को निरस्त कर दिया गया है. विशेष परिस्थिति में डीएम हीं अवकाश देंगे. इसके लिये उचित माध्यम से आवेदन करने के साथ हीं आवेदकों को डीएम के समक्ष मौजूद रहना होगा.