कार्रवाई. मुजफ्फरपुर व दरभंगा जिले के हैं रहनेवाले
Advertisement
हथियार के साथ सात गिरफ्तार
कार्रवाई. मुजफ्फरपुर व दरभंगा जिले के हैं रहनेवाले किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के िफराक में थे अपराधी अपराधियों के पास से छह मोबाइल व एक बाइक जब्त सीतामढ़ी/पुपरी : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात पुपरी नगर के वार्ड नंबर पांच डीएवी स्कूल रोड स्थित शंभु चौधरी के मकान […]
किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के िफराक में थे अपराधी
अपराधियों के पास से छह मोबाइल व एक बाइक जब्त
सीतामढ़ी/पुपरी : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात पुपरी नगर के वार्ड नंबर पांच डीएवी स्कूल रोड स्थित शंभु चौधरी के मकान की घेराबंदी कर सात अपराधियों को गिरफ्तार किया.
पकड़े गये अपराधियों के पास से पुलिस ने दो लोडेड देशी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, विदेशी शराब पांच बोतल, एक मोबाइल, खंती व एक बाइक के अलावा बम बनाने की सामग्री क्रमश: 500 ग्राम उजला रंग का विस्फोटक पदार्थ,जर्दा का खाली डब्बा, टेप, कांटी व सुतली समेत अन्य आपत्तिजनक सामान जब्त किया. सभी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.
ये हैं अपराधी : पकड़े गये अपराधियों में मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट थाना क्षेत्र के पागाडीह के हीरा सहनी उर्फ नेता जी, मीनापुर थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव के दीपलाल सहनी, रामसहाय छपरा गांव के नवीन कुमार, दरभंगा जिला के कमतौल थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर-रतनपुर के मुकेश कुमार दास उर्फ राकेश कुमार, मीनापुर थाना क्षेत्र के खरहर के संजय सहनी, कटरा थाना क्षेत्र के सिगवाही टोले राजघाट के राजेश दास व पुपरी थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के सुरेश राय के पुत्र नवीन कुमार शामिल हैं.
एसपी ने बताया कि एक अंतर जिला गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी जिला पुलिस की एक अच्छी सफलता है. अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस अन्य की गिरफ्तारी को छापामारी कर रही है.
पुलिस को मिली सफलता: गुप्त सूचना मिलने पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी हरि प्रसाथ एस द्वारा एएसपी सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुपरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. उक्त टीम में पुपरी, बाजपट्टी थानाध्यक्ष एवं चोरौत ओपी प्रभारी शामिल किये गये. टीम ने संबंधित घर की घेराबंदी कर अपराधियों को धर दबोचा. प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों में से कुछ उत्तर बिहार के कई जिलों के जघन्य अपराध जैसे डकैती, हत्या व हत्या के प्रयास में शामिल रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement