17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता प्रमुख व विनोद बिहारी बने उपप्रमुख

चुनाव. प्रखंड कार्यालय में सुबह से ही थी गहमा-गहमी, तरह -तरह अपनाया गया हथकंडा ममता को 18 मत मिले, वहीं हीरा देवी को 12 मत से संतोष करना पड़ा हीरा देवी के समर्थकों ने एनएच 104 किया जाम बथनाहा : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन में गुरुवार को काफी गहमागहमी, लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था […]

चुनाव. प्रखंड कार्यालय में सुबह से ही थी गहमा-गहमी, तरह -तरह अपनाया गया हथकंडा

ममता को 18 मत मिले, वहीं हीरा देवी को 12 मत से संतोष करना पड़ा
हीरा देवी के समर्थकों ने एनएच 104 किया जाम
बथनाहा : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन में गुरुवार को काफी गहमागहमी, लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव संपन्न हो गया, जिसमें बखरी पंचायत की पंसस ममता देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हीरा देवी को छह वोटों से हरा कर प्रमुख की कुरसी पर कब्जा जमाया. ममता को कुल 31 में से 18 मत व उनके निकटतम प्रतिद्वंदी हीरा देवी को 12 मत ही मिले. जबकि एक वोट बोगस रहा. नवनिर्वाचित प्रमुख ममता देवी व उपप्रमुख विनोद बिहारी प्रसाद को सदर एसडीओ संजय कृष्ण ने प्रमाण-पत्र प्रदान किया.
एक पंसस के नहीं पहुंचने पर हंगामा, सड़क जाम: इससे पूर्व दोनों ही पक्षों की ओर से प्रमुख की कुरसी तक पहुंचने के लिए हर तरह का हथकंडा अपनाया जाने लगा था. जैसे-जैसे दिन उपर उठ रहा था, प्रखंड मुख्यालय का चुनावी तापमान भी मौसम की तरह ही चढ़ रहा था. दो बजते ही सभी पंसस वोटिंग के लिए ई-किसान भवन की ओर रूख किये, परंतु बखरी पंचायत के ही एक अन्य पंसस शिव नंदन कुमार वोटिंग के लिए नहीं पहुंचे. इसकी जानकारी पंसस हीरा देवी के पति बबलू मंडल को मिली, तो हीरा देवी के समर्थकों ने इसका विरोध करते हुए डीएम व स्थानीय पुलिस समेत अन्य वरीय अधिकारियों से विराेधी पक्ष द्वारा पंसस शिवनंदन कुमार का अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए शिकायत की.
थोड़ी ही देर में हीरा देवी के समर्थकों ने प्रखंड कार्यालय गेट के सामने एनएच-104 को जाम कर दिया और शिव नंदन को रिहा करो, वरना चुनाव स्थगित करो का नारा लगाने लगा. प्रशासन हरकत में आयी और शिवनंदन को वोटिंग में हाजिर कराने का प्रयास करने लगी. हालांकि आधे घंटे के अंदर ही थानाध्यक्ष संतोष शर्मा शिवनंदन को लेकर ई-किसान भवन पहुंचे, तब जाकर मामला शांत हुआ और वोटिंग हो पाया. थानाध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि नदारद पंसस शिव नंदन कुमार हंगामे के कुछ देर बाद खुद ही थाना पर आ गये. शिवनंदन का कहना था कि वे किसी काम से मलंगवा चले गये थे, जहां से आने में देर हो गयी. हालांकि यह बात किसी को हजम नहीं हो रही थी.
एक मत से जीत कर बिनोद बिहारी बने उपप्रमुख: हरनहिया पंचायत से जीत कर आये पूर्व मुखिया विनोद बिहारी प्रसाद महज एक वोट से जीत दर्ज कर उप प्रमुख की कुरसी पर कब्जा जमाने में कामयाब रहे. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व बथनाहा पश्चिमी पंचायत से जीत कर आये अमित रंजन उर्फ सोनू ने श्री प्रसाद को कड़ी टक्कर दी, लेकिन श्री रंजन किस्मत के गरीब निकले और उन्हें महज एक मत से पराजित होना पड़ा.
वोटिंग के लिए लेना पड़ा बच्चे का सहारा: चुनाव का सबसे खास बात यह रहा कि जीत कर आये एक अनपढ़ पंसस को वोटिंग कराने के लिए एक बच्चे का सहारा लेना पढ़ा. पंसस द्वारा सदर एसडीओ श्री कृष्ण को बताया गया कि वे ठीक से अपना वोटिंग नहीं कर सकते हैं, इसलिए उन्हें वोटिंग करने के लिए एक सहयोगी की आवश्यकता है. सदर एसडीओ ने विचार-विमर्श करने के बाद इसकी इजाजत दे दी. बताया गया है कि उक्त पंसस अनपढ़ थे, जिसके कारण वे ठीक से वोटिंग कर पाने में सक्षम नहीं थे, इसलिए अधिकारियों के आदेश पर उक्त पंसस को वोटिंग करने में सहयोग करने के लिए एक पढ़े-लिखे बच्चे को लगाया गया.
सदर एसडीओ ने दिलायी शपथ
13 में से आठ सदस्यों का मत अवैध: सुरसंड . प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पीपीसी भवन में उपमुखिया व उप सरपंच का चुनाव हुआ. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अजीत कुमार ने सबसे पहले सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. उपमुखिया व उपसरपंच पद पर पठनपुरा पंचायत से क्रमश: तेज नारायण साह व नाजदा खातून, बनौली से उषा देवी व सुनील ठाकुर, सुरसंड पश्चिमी से किरण देवी व जाकिर नद्दाफ निर्वाचित हुए. सुरसंड पूर्वी से उप मुखिया के रूप में शत्रुघ्न ठाकुर चुने गये, जबकि पंच का 25 प्रतिशत से अधिक पद खाली रह जाने के कारण उप सरपंच का चुनाव नहीं हो सका.
बिररख से उपमुखिया के पद पर शक्ति सौरभ चुने गये. उप सरपंच पद के लिए दो प्रत्याशी थे. वोटिंग हुई. 13 में से आठ मत अवैध घोषित किया गया. शेष पांच मत मोतीराम के पक्ष में था. फलत: श्री राम को निर्वाचित घोषित किया गया. सुरसंड उत्तरी से उपसरपंच पद के दावेदार अब्दुल मालिक अंसारी व दीपक कुमार को पांच-पांच मत मिले. तब लॉटरी हुआ और उसमें अब्दुल मालिक अंसारी निर्वाचित घोषित किये गये. बता दें कि सुरसंड पूर्वी व करड़वाना पंचायत में 25 फीसदी से अधिक पंच का पद खाली रहने के कारण वहां उप सरपंच का चुनाव नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें