सीतामढ़ी : सीएस डाॅ राजेंद्र दास ने एक साथ जिले की 201 एएनएम का तबादला कर दिये हैं. साथ ही एएनएम को एक पक्ष के अंदर नये स्थान पर योगदान करने का आदेश दिया गया है. स्थानांतरण के विरुद्ध अगर कोई कर्मी अभ्यावेदन देता है तो नये स्थान पर योगदान के बाद ही उसे स्वीकृत किया जायेगा.
Advertisement
जिले की 201 एएनएम इधर से उधर, करें योगदान
सीतामढ़ी : सीएस डाॅ राजेंद्र दास ने एक साथ जिले की 201 एएनएम का तबादला कर दिये हैं. साथ ही एएनएम को एक पक्ष के अंदर नये स्थान पर योगदान करने का आदेश दिया गया है. स्थानांतरण के विरुद्ध अगर कोई कर्मी अभ्यावेदन देता है तो नये स्थान पर योगदान के बाद ही उसे स्वीकृत […]
किसका कहां तबादला : सोनबरसा पीएचसी से चंद्र कुमारी का डुमरा, शर्मिला कुमारी का रीगा, कल्याण देवी, प्रमीला कुमारी, शांति प्रसाद दिनकर का बैरगनिया, जयकुंवर कुमारी, सुनैना कुमारी, कालिंदी देवी का बाजपट्टी, इंदु कुमारी बथनाहा, सुप्रतिभा कुमारी का नानपुर, रेणु कुमारी का रून्नीसैदपुर व निर्मला कुमारी का तबादला बेलसंड पीएचसी किया गया है. बोखड़ा से कुमुद कुमारी व पुनीता कुमारी का नानपुर, सावित्री कुमारी व कामिनी कुमारी का बेलसंड, शोभा देवी का पुपरी,
बाजपट्टी से उषा कुमारी व हीरा झा का सोनबरसा, कामिनी झा का बेलसंड, किरण कुमारी का सुरसंड, शीला कुमारी का रून्नीसैदपुर, सरोज देवी का परिहार, पूनम सिन्हा व राजकुमारी देवी का सुप्पी, शोभा कुमारी व इंदु कुमारी का मेजरगंज, आशा रानी, प्रेमलता, रीता देवी व विभा कुमारी का पुपरी, सुशील कुमारी का परिहार, जनकनंदनी का बथनाहा, नानपुर से रोजीना कुल्लू व नीलम कुमारी तृतीय का रून्नीसैदपुर, मीरा कुमारी झा व नीलम कुमारी द्वितीय का बोखड़ा, उर्मिला कुमारी का बथनाहा, विमला कुमारी व शशि कुमारी का सोनबरसा, ममता कुमारी का सुरसंड, नीलम कुमारी प्रथम का चोरौत, बनारसी देवी का परिहार, लक्ष्मी कुमारी व चुनचुन कुमारी का बेलसंड, अमृति कुमारी का मेजरगंज.
पुपरी से धर्मशीला कुमारी व कुमारी मंजू का बैरगनिया, कैलास देवी व शर्मीला कुमारी का सुप्पी, सुधा रानी कर्ण का नानपुर, मीरा कुमारी का डुमरा, मिथिलेस कुमारी का रून्नीसैदपुर, रामा कुमारी का मेजरगंज, सुरसंड से पुष्पा शर्मा, मथिलेस ठाकुर व अवधेश कुमारी का बैरगनिया, प्रतिभा कुमारी का चोरौत, कुमारी सुनीता व सुशीला कुमारी का परिहार, उमा देवी का बैरगनिया, नीलम कुमारी व चंद्रकला कुमारी का रून्नीसैदपुर, वीणा कुमारी, राजकुमारी झा व निर्मला कुमारी का सुप्पी, शांति कुमारी का परिहार व रेणु कुमारी का तबादला मेजरगंज पीएचसी किया गया है.
इनका भी हुआ तबादला : रून्नीसैदपुर से चंद्र किशोरी, रेणु कुमारी व कुमारी आशा का सोनबरसा, अनीता सिन्हा, मीना कुमारी व विभा कुमारी का बेलसंड, विनीता कुमारी, मनोरमा कुमारी व सीता देवी का डुमरा, माधुरी कुमारी, विनीता कुमारी, वंदना कुमारी, उषा कुमारी व भारती सिन्हा का सुरसंड, प्रभा कुमारी व प्रतिमा टोपो का बथनाहा, रामललित कुमारी का नानपुर, रेणु कुमारी, अंजु कुमारी सिन्हा का बाजपट्टी, रेणु कुमारी का बथनाहा, साधना कुमारी का डुमरा, सुप्पी से पूनम कुमारी का सोनबरसा, प्रभा कुमारी व सुभद्रा सिन्हा का बाजपट्टी, मांडवी कुमारी का बथनाहा, रेणु कुमारी का रून्नीसैदपुर, वीणा तितुष का सुप्पी, मेजरगंज से बिंदु देवी का डुमरा, शैल देवी का सोनबरसा, शादरा कुमारी का बाजपट्टी, श्रुतिला कुमारी का पुपरी, चोरौत से कुमारी आशा का
सोनबरसा, क्लारा मौरूस व सुधीरा कुमारी का बाजपट्टी, उषा कुमारी का पुपरी, बच्ची कुमारी का परिहार, मीरा कुमारी का सुप्पी, बथनाहा से अनीता कुमारी का बाजपट्टी, गीता कुमारी, ममता कुमारी व सुमित्रा कुमारी का रून्नीसैदपुर, मैरी सतहू का बैरगनिया, उषा कुमारी प्रथम का सुप्पी, विभा कुमारी सुशीला सिन्हा, सुनीता कुमारी व इंद्रा कर्ण का परिहार, शशिकला देवी का जिला यक्ष्मा केंद्र, विभा कुमारी का सुरसंड, द्रौपदी कुमारी का बेलसंड, उषा कुमारी, रूपकला व मंजू कर्ण का डुमरा, गीता कुमार, शोभा कुमारी व नीलम कुमारी का परिहार, विनीता कुमारी का जिला यक्ष्मा केंद्र तबादला किया गया है.
यह एएनएम भी बदली गयीं : परिहार से मालती कुमारी, कृष्णा कुमारी, शैल कुमारी, मीरा कुमारी, ग्रेस खलखो व ममता कुमारी का बथनाहा, नीला कुमारी, ममता कुमारी व शीला झा का रून्नीसैदपुर, मरिया करकेटा, रेणु कुमारी, निशा रानी व सुमित्रा कुमारी का सुरसंड, दौलत सिन्हा का मेजरगंज, मालती देवी का चोरौत, जनक देवी का बेलसंड, विजय लक्ष्मी देवी का बैरगनिया, विभा कुमारी का बोखड़ा, परसौनी से रेणु कुमारी का बोखड़ा, इंदु कुमारी व राधिका का डुमरा
, विभा कुमारी, इंद्रासन देवी व मंजू कुमारी का रीगा, लक्ष्मी सिन्हा का रून्नीसैदपुर, कुमारी उषा देवी का सुरसंड, बैरगनिया से विमला कुमारी का पुपरी, सुमित्रा देवी, मधु कुमारी व विधा देवी का रून्नीसैदपुर, रामरती देवी का बथनाहा, डुमरा से मालती झा व कुमुद कुमारी का बथनाहा, यशोदा देवी व राजकुमारी देवी का बोखड़ा, कुमोद सिन्हा का चोरौत, आशा देवी का रून्नीसैदपुर, बेलसंड से राखी कुमारी का बथनाहा, शिवदुलारी सिन्हा का परिहार, रीगा से पार्वती देवी का सोनबरसा, सविता कुमारी का सुरसंड, आशा कुमारी व प्रमीला कुमारी का डुमरा, नीलम व कुमारी नीलम का परसौनी, कामाख्या कुमारी का बाजपट्टी, मुन्नी कुमारी, गिरिश कुमारी व रेणु कुमारी का तबादला नानपुर पीएचसी किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement