7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिसाल: ग्रामीणों ने जनसहयोग से बना डाली सड़क

कल तक पगडंडी ही थी आने-जाने का साधन दृढ़ इच्छा शक्ति से ग्रामीणों का संकल्प पूरा रून्नीसैदपुर : प्रखंड की ओलीपुर सरहचिया पंचायत के चक्की ढ़ाब के लोगों ने जन सहयोग व श्रमदान से सड़क का निर्माण कर एक मिसाल कायम किया है़ करीब पंद्रह दिनों तक चले सड़क निर्माण पर कुल ढ़ाई लाख रुपये […]

कल तक पगडंडी ही थी आने-जाने का साधन

दृढ़ इच्छा शक्ति से ग्रामीणों का संकल्प पूरा
रून्नीसैदपुर : प्रखंड की ओलीपुर सरहचिया पंचायत के चक्की ढ़ाब के लोगों ने जन सहयोग व श्रमदान से सड़क का निर्माण कर एक मिसाल कायम किया है़ करीब पंद्रह दिनों तक चले सड़क निर्माण पर कुल ढ़ाई लाख रुपये खर्च हुए हैं. मुख्य रूप से दो काम किये गये हैं. यानी सड़क पर मिट्टी डालने के साथ ही एक ह्युम पाइप लगाया गया है़
गांव की आबादी 15 सौ है: मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर प्रखंड की सीमा पर बसे इस गांव की आबादी 15 सौ से अधिक है़ कल तक यहां के लोग पगडंडी के सहारे मुख्य सड़क तक आते थे़ बरसात के दिनों में आने-जाने में काफी परेशानी होती थी़ ग्रामीणों ने पगडंडी को सड़क बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों से बार-बार संपर्क साधा़
आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला़ पंचायत चुनाव से पूर्व यहां के लोगों ने मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था़ बाद में ग्रामीणों ने अपना इरादा बदल दिया और संकल्प लिया कि जन सहयोग से पगडंडी को सड़क का रूप देंगे़ सड़क निर्माण की राह में बागमती नदी की पुरानी धारा पर पुलिया निर्माण की समस्या सामने आयी, किंतु कहते हैं कि मानव जब जोड़ लगाता है, तो पत्थर पानी बन जाता है़ ग्रामीणों ने एक ह्युम पाइप पुलिया का निर्माण कराया और बागमती पुरानी धारा की सूखी पड़ी पेटी से मिट्टी काट कर सड़क की भराई शुरू की़
सड़क को दान कर दी जमीन : इस सड़क को बनाने के लिए गांव के कई लोगों को अपनी जमीन दान करनी पड़ी है़ इसके अलावा नगद के रूप में चंदा व श्रमदान भी करना पड़ा है़ बुधवार को सांसद राम कुमार शर्मा ने फीता काट कर सड़क का उद्घाटन किया़ विधायक मंगीता देवी को भी आमंत्रित किया गया था, जो किसी कारणवश नहीं पहुंच सकी़
सांसद ने ग्रामीणों के हौसले व इच्छा शक्ति को सलाम किया़ कहा, गांव के विकास के लिए वे हर संभव कोशिश करेंगे़ चक्की ढ़ाब गांव को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा़ श्री शर्मा ने कहा कि गांव में शीघ्र विद्युतीकरण का काम शुरू कराया जाएगा़ रालोसपा के वरीय नेता पंकज कुमार मिश्र ने भी ग्रामीणों की सराहना की और स्वच्छता अभियान व पौधा रोपण पर बल दिया़
जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की नहीं सुनी बात
परिचर्चा का आयोजन
चक्की ढ़ाब विकास समिति के बैनर तले ग्रामीण विकास एवं सामाजिक संरचना विषयक परिचर्चा हुआ़ मौके पर समिति के अध्यक्ष शिवम राज ने ग्रामीणों से गांव को स्वच्छ, शिक्षित व विकासशील बनाने के लिए संकल्प लेने की अपील की़ मौके पर नवनिर्वाचित मुखिया प्रमोद आनंद, सरपंच चंद्रगुप्त प्रसाद, प्रभु कुशवाहा, रामनंदन राय, मोलिंद्र साह, हरिहर राय, प्रमोद राम, राजा बैठा, रामनाथ राम, सूरज सहनी, दुखा भगत व अवधेश राम समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे़
नहीं आना चाहते रिश्तेदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें