कैश लूट की घटना ने खड़ा किया सवाल
Advertisement
लूट की घटना से पुलिस ने नहीं लिया सबक
कैश लूट की घटना ने खड़ा किया सवाल बोले ग्रामीण, नहीं दिखती पुलिस सीतामढ़ी : नगर से सटे पुनौरा रोड स्थित मेसर्स चंद्रा इंडेन की गोदाम से दिनदहाड़े कैश लूट की घटना ने पुलिस गश्त की एक बार फिर पोल खोल दी है. नगर के आसपास के इलाके को अपराध से मुक्त रखने की कवायद […]
बोले ग्रामीण, नहीं दिखती पुलिस
सीतामढ़ी : नगर से सटे पुनौरा रोड स्थित मेसर्स चंद्रा इंडेन की गोदाम से दिनदहाड़े कैश लूट की घटना ने पुलिस गश्त की एक बार फिर पोल खोल दी है. नगर के आसपास के इलाके को अपराध से मुक्त रखने की कवायद के तहत पुनौरा ओपी की स्थापना की गयी थी. स्थापना के बाद आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जगा था, लेकिन अपराध की बढ़ती घटनाओं ने ओपी पुलिस की सक्रियता पर ही अब सवाल उठाने लगा है. स्थानीय लोगों की माने तो इलाके में पुलिस ओपी तो है, लेकिन पुलिस गश्त नहीं होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है.
शाम में पुलिस का दर्शन तो होता है, लेकिन दिन के समय पुलिस चौक चौराहों के आसपास कहीं नजर नहीं आती.
मामले की तफ्शीश में जुटी पुलिस
गैस एजेंसी के गोदाम से कैश लूट की घटना के बाद पुलिस अपराधियों तक पहुंचने के लिए छानबीन शुरू की है. पुनौरा ओपी प्रभारी लालबाबू प्रसाद लूट के बाद गोदाम पहुंचे और मालिक ई संजय सिंह के अलावा प्रबंधक मुन्ना सिंह से बात की. उन्होंने प्रबंधक तथा मौजूद दो अन्य स्टाफ से अपराधियों के हुलिया के बारे में जानकारी प्राप्त किया. उन्होंने घटनास्थल की बारीकी से जांच किया. वहीं स्टाफ के मोबाइल पर आये कुछ कॉल की भी छानबीन की.
लूट के बाद वाहन चेकिंग: कैश लूट के बाद सोमवार को पुलिस की सक्रियता नजर आयी. नगर थाना, डुमरा थाना, रीगा थाना, परसौनी थाना समेत अन्य थानों की पुलिस ने अपने-अपने इलाकों के चौक चौराहों पर सघन वाहन जांच शुरू किया है. डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रामपुर परोरी पुलिया के पास नाका लगाकर वाहनों की जांच की.
इस दौरान कुछ वाहनों को कागजात के अभाव में जब्त किया गया है. चेकिंग में अनि राजेंद्र साह भी शामिल थे. नगर के रीगा रोड के अलावा रीगा थाने की पुलिस ने रीगा मिल चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement