21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ दर्जन लोग घायल

रंजिश. जिप व मुखिया प्रत्याशी समर्थक भिड़े सोनबरसा : प्रखंड के घुरघुरा गांव में शनिवार को नवनिर्वाचित जिला पार्षद सुनील कुमार उर्फ संजय एवं घुरघुरा के पराजित मुखिया प्रत्याशी संजय राउत के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना तब की है जब जिला पार्षद श्री कुमार अपने समर्थकों के साथ जनता को धन्यवाद देने […]

रंजिश. जिप व मुखिया प्रत्याशी समर्थक भिड़े

सोनबरसा : प्रखंड के घुरघुरा गांव में शनिवार को नवनिर्वाचित जिला पार्षद सुनील कुमार उर्फ संजय एवं घुरघुरा के पराजित मुखिया प्रत्याशी संजय राउत के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई.
घटना तब की है जब जिला पार्षद श्री कुमार अपने समर्थकों के साथ जनता को धन्यवाद देने के लिए उक्त गांव में पहुंचे थे. वहां जाते ही मुखिया प्रत्याशी रहे श्री राउत ने जिला पार्षद का घेराव कर उनके साथ गाली-गलौज व धक्का-मुक्की शुरू कर दिया. मुखिया प्रत्याशी का कहना था कि जिला परिषद की मतगणना में हेराफेरी के चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इस पर जिला पार्षद श्री कुमार ने कहा कि मतगणना में कोई हेराफेरी नहीं हुई है. यह एक महज गलतफहमी है.
श्री राउत के समर्थकों ने घातक हथियार से जिला पार्षद के समर्थकों पर प्रहार कर दिया, जिसमें बनरझूला के प्रगास पासवान, हनुमाननगर के अरूण कुमार, मुबारकपुर के मो जब्बार कुरैशील समेत दर्जन भर कार्यकर्ता जख्मी हो गये. दोनों के समर्थकों में मारपीट शुरू हो गयी. दोनों ओर से करीब डेढ़ दर्जन महिला व पुरुष जख्मी हुए हैं. सभी की चिकित्सा स्थानीय पीएचसी में चल रही है. घटना में संजय राउत के समर्थक रामश्रेष्ठ मांझी की पत्नी संझा देवी व सिजोलिया देवी समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. बताया गया है कि सिजोलिया देवी के घर में आग लगा दिया गया.
संझा देवी की भी चिकित्सा पीएचसी में चल रही है. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी राजीव रंजन, सीओ एसके दत्त, सोनबरसा थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी व कन्हौली थानाध्यक्ष विकास कुमार राय अग्निशमन दस्ता के साथ मौके पर पहुंचे. सबसे पहले आग पर काबू पाया गया. स्थिति नियंत्रण में बतायी गयी है. जिला पार्षद श्री कुमार ने बताया कि उन्हें फंसाने के लिए मुखिया प्रत्याशी द्वारा एक घर में आग लगा दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें