तैयारी. राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया दिशा-निर्देश
Advertisement
चुनाव प्रक्रिया समाप्त होते ही दिलायी जायेगी शपथ
तैयारी. राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया दिशा-निर्देश डुमरा : पंचायत चुनाव प्रक्रिया समाप्त होते ही नवगठित ग्राम पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाया जायेगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है. बताया गया है कि शपथ ग्रहण के साथ ही उपमुखिया, उप सरपंच, प्रमुख, उप प्रमुख, जिप अध्यक्ष […]
डुमरा : पंचायत चुनाव प्रक्रिया समाप्त होते ही नवगठित ग्राम पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाया जायेगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है. बताया गया है कि शपथ ग्रहण के साथ ही उपमुखिया, उप सरपंच, प्रमुख, उप प्रमुख, जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. आयोग के सचिव ने शपथ ग्रहण के लिए डीएम को अधिकारी नामित कर प्राधिकृत करने का निर्देश दिया है.
पांच दिन पहले मिलेगी सूचना
\
प्रमुख, उप प्रमुख, जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचन को लेकर डीएम द्वारा तिथि, समय व स्थान निर्धारित किया जायेगा. इस पद पर मत देने वाले सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रशासनिक स्तर से पांच दिन पूर्व सूचना उपलब्ध करायी जायेगी. इस दौरान उक्त स्थल पर धारा 144 लागू करने का निर्देश दिया गया है ताकि उक्त पदों पर निर्वाचन की स्वच्छता बनाये रखने के लिए सभी सदस्य स्वेच्छा से अपनी पसंद के उम्मीदवार के पक्ष में मत डाले.
धन-बल की सूचना पर होगी गिरफ्तारी : आयोग ने यह माना है कि प्रमुख व अध्यक्ष के चुनाव में दबंग प्रत्याशियों द्वारा व बाहुबल का प्रयोग किया जा सकता है. ऐसी संभावना पर डीएम व एसडीओ को पुख्ता जानकारी मिलती है कि किसी उम्मीदवार द्वारा अपने पक्ष में मतदान कराने व अपने प्रतिद्वंदी के विरोध में मत डालने के लिए संदस्यों को दुष्प्रेरित किया जा रहा है एवं धन-बल व बाहुबल का सहारा लिया जा रहा है तो वे मामले को संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच करा कर कानूनी कार्रवाई करेंगे. वहीं चुनाव के दौरान हॉल में ऐसी हरकत करने वाले सदस्य को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement