14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉटरी होने पर भी जीत गयी मुखिया शबनम

सुरसंड : प्रखंड की दिवारी मतौना पंचायत के मुखिया पद का परिणाम लॉटरी से निकाला गया. मतगणना कर्मियों की लापरवाही भी उजागर हुई. मंगलवार को मतगणना के बाद शबनम खातून को 1023 व गुलशन खातून को 1016 मत मिले. इसकी घोषणा निर्वाची पदाधिकारी द्वारा कर दी गयी. जीत का अंतर सात वोट से होने के […]

सुरसंड : प्रखंड की दिवारी मतौना पंचायत के मुखिया पद का परिणाम लॉटरी से निकाला गया. मतगणना कर्मियों की लापरवाही भी उजागर हुई. मंगलवार को मतगणना के बाद शबनम खातून को 1023 व गुलशन खातून को 1016 मत मिले. इसकी घोषणा निर्वाची पदाधिकारी द्वारा कर दी गयी. जीत का अंतर सात वोट से होने के चलते शबनम खातून की मांग पर पुनर्मतगणना हुई. तब दोनों को 1015-1015 मत मिले. यहां मामला गंभीर हो गया.

शबनम के समर्थकों में हलचल तेज हो गयी. एक तरह से समर्थकों की सांसें थम गयी थी. एक समान वोट मिलने से डीएम राजीव रौशन को अवगत कराया गया. बुधवार को डीएम श्री रौशन मतगणना स्थल पर पहुंचे. लॉटरी कराया गया. इसमें भी शबनम खातून की ही जीत हुई. मौके पर एसडीओ किशोर कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह परिहार बीडीओ निरंजन कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

लॉटरी में भी रामप्रीत जीते : श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी पंचायत के पंसस क्षेत्र संख्या 21 से प्रत्याशी रामप्रीत राम को 339 व संजय राउत को 337 मत मिले. जीत का अंतर दो मत का था. पुनर्मतगणना होने पर दोनों को 335-335 मत मिले. लॉटरी होने पर रामप्रीत की ही जीत हुई. यह दोनों मामला प्रखंड क्षेत्र में विशेष चर्चा का विषय बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें