सुरसंड : प्रखंड की दिवारी मतौना पंचायत के मुखिया पद का परिणाम लॉटरी से निकाला गया. मतगणना कर्मियों की लापरवाही भी उजागर हुई. मंगलवार को मतगणना के बाद शबनम खातून को 1023 व गुलशन खातून को 1016 मत मिले. इसकी घोषणा निर्वाची पदाधिकारी द्वारा कर दी गयी. जीत का अंतर सात वोट से होने के चलते शबनम खातून की मांग पर पुनर्मतगणना हुई. तब दोनों को 1015-1015 मत मिले. यहां मामला गंभीर हो गया.
शबनम के समर्थकों में हलचल तेज हो गयी. एक तरह से समर्थकों की सांसें थम गयी थी. एक समान वोट मिलने से डीएम राजीव रौशन को अवगत कराया गया. बुधवार को डीएम श्री रौशन मतगणना स्थल पर पहुंचे. लॉटरी कराया गया. इसमें भी शबनम खातून की ही जीत हुई. मौके पर एसडीओ किशोर कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह परिहार बीडीओ निरंजन कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.