21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नंदकिशोर व नीलम निर्वाचित

कुंती देवी को 676 मत मिले रून्नीसैदपुर : प्रखंड की रून्नीसैदपुर मध्य पंचायत से मुखिया पद पर नंदकिशोर पूर्वे को 1200, मो रजी हैदर खां को 889, अरूण राम को 618, विजय कुमार पासवान को 476, अबिदुर रहमान को 321 व अन्य पांच प्रत्याशियों को 110 से कम मत मिले. पंसस पद पर नीलम देवी […]

कुंती देवी को 676 मत मिले

रून्नीसैदपुर : प्रखंड की रून्नीसैदपुर मध्य पंचायत से मुखिया पद पर नंदकिशोर पूर्वे को 1200, मो रजी हैदर खां को 889, अरूण राम को 618, विजय कुमार पासवान को 476, अबिदुर रहमान को 321 व अन्य पांच प्रत्याशियों को 110 से कम मत मिले. पंसस पद पर नीलम देवी को 1590, कुसुमकला देवी को 533 राधा देवी को 347, शीला देवी को 345 व अन्य तीन प्रत्याशियों को 300 से कम मत मिले. सरपंच पद पर प्रह्लाद महतो को 664, रकीबा खातून को 640, उदय पूर्वे को 579, रामबाबू साह को 467 व अन्य को 450 से कम मत मिले.
कुंती मुखिया बनी : खड़का पंचायत से मुखिया पद पर कुंती देवी विजयी रही. उन्हें 676, शीला देवी को 408, कृष्णा देवी को 366, पार्वती देवी को 365, पानो देवी को 343, बचिया देवी को 305, बिंदु कुमारी को 395 व अन्य 11 प्रत्याशियों को 300 से कम मत मिले. पंसस क्षेत्र संख्या 27 से लक्ष्मी देवी को 1187, रीना देवी को 1060, रेखा देवी को 757 व आशा देवी को 626, सरपंच पद पर शीला देवी को 1287, ललिता देवी को 941, रीना देवी को 843 व इंदु देवी को 578 मत मिले.
मिंदर साह विजयी : तिलकताजपुर पंचायत से मुखिया पद पर मिंदर साह को 1177, दीपक कुमार को 667, पंकज कुमार को 665, अमरेश कुमार को 413, मनोज कुमार सिंह को 311, रामाशंकर सिंह को 302 व अन्य चार प्रत्याशियों को 300 से कम मत मिले. सरपंच पद पर रवींद्र कुमार साह को 1471, राजीव कुमार को 770, सुधा कुमारी को 411, राकेश कुमार को 649, रंजीत महतो को 341, दिनेश सिंह को 256 व जयमंगल सिंह को 172 मत मिले.
रूबी कुमारी निर्वाचित : जिला परिषद क्षेत्र संख्या 11 से 7910 मत प्राप्त कर 1900 से अधिक मतों के अंतर से रूबी कुमारी निर्वाचित घोषित की गयी. मीना देवी को 5998, उषा देवी को 4818, कुमारी नीलू यादव को 3960, सुनीला देवी को 3397, लालबती देवी को 2694, शैल देवी को 2368, मीना देवी द्वितीय को 2119 व पुतली देवी को 2050 मत मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें