9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिहार से निर्मला बनी मुखिया

परिहार : प्रखंड की परिहार पंचायत से निर्मला देवी मुखिया बनी है. निर्मला को कुल 1631 तो उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सरिता यादव को 1184 मत मिले हैं. कृष्णा देवी को 15, गीता देवी को 127, फुलकुमारी देवी को 846, फूलो देवी को 31 व शीला देवी को 1097 मत मिले हैं. 294 मत रद्द किये […]

परिहार : प्रखंड की परिहार पंचायत से निर्मला देवी मुखिया बनी है. निर्मला को कुल 1631 तो उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सरिता यादव को 1184 मत मिले हैं. कृष्णा देवी को 15, गीता देवी को 127, फुलकुमारी देवी को 846, फूलो देवी को 31 व शीला देवी को 1097 मत मिले हैं. 294 मत रद्द किये गये.

सरपंच पद पर 1514 मत प्राप्त कर ज्योति देवी जीती. गांधी भारती को 847, रामतोला देवी को 615, रामजी देवी को 327, रूबी देवी को 1054 व विनीता देवी को 486 मत मिले हैं. 380 मत रद्द किये गये. पंसस पद पर 1463 मत प्राप्त कर फुलकुमारी देवी जीती. गुड़िया देवी को 31, देवधारी साह को 1309, नागेंद्र साह को 49, नीलम कुमारी को 864, रामकैलाश साह को 129, सुमिंद्र देवी को 220 व हमती देवी को 811 मत मिले हैं. 349 मत रद्द किये गये हैं.

कमलेश – वीरेंद्र निर्वाचित
परसौनी. प्रखंड की देमा पंचायत से मुखिया पद पर कमलेश कुमार निर्वाचित घोषित किये गये हैं. उन्हें 1395 मत मिले. मो एम रहमान को 1240, मो मुस्तफा को 444, बबन पासवान को 111, बच्चू सिंह को 75, नरेंद्र कुमार सुमन को 66, जंगी पासवान को 41, अशोक सिंह को 30 व मो मोतिउर रहमान को 27 मत मिले. पंसस पद पर वीरेंद्र मंडल जीते. श्री मंडल को 1202, महेश कुमार को 756, मो इजहार आलम को 588, जितेंद्र मंडल को 476, राजेंद्र ठाकुर को 222, मुखलाल साह को 104, विश्वनाथ साह को 48 व गिरधारी ठाकुर को 15 मत मिले. सरपंच पद पर मतीर आलम जीते. अब्दुल अहमद रहमानी को 938, गोनौर पासवान को 745, जफीर आलम को 409 व मो नईम को 245 मत मिले.
रंजीत जीते
सुप्पी. प्रखंड की बभनगामा-रमनगरा मुखिया पद पर रंजीत कुमार ने नागेंद्र राय को हराया. रंजीत को 1141, नागेंद्र को 744, रामबहादुर राय को 603, रामनिवास राय को 433, रवींद्र कुमार सिंह को 253, ललन साह को 157, अनंत कुमार सिंह व गौरी शंकर सिंह को 140-140, पारसनाथ सिंह को 159, रघुपति प्रसाद को 72, लिलांबर चौरसिया व चंद्रिका प्रसाद सिंह को 39-39 व शिव शंकर सिंह को 31 मत मिले. सरपंच पद पर योगेश कुमार सिंह 822 मत प्राप्त कर विजयी रहे.
श्यामबाबू सिंह को 648, नूतन देवी को 607, जगन्नाथ महतो को 513, शिवनाथ सहनी को 302, सतीश कुमार सिंह को 711 व मो हकीम को 271 मत मिले. पंसस क्षेत्र संख्या चार से राजवती देवी जीती. राजवती को 659, रेखा देवी को 645, सुनैना देवी को 603, सुगंधी देवी को 618, अरूण देवी को 499, मरियम खातून को 430, गायत्री देवी को 233 व सुनीता देवी को 119 मत मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें