7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

51 स्वर्ण पदक विजेता ललित बना कैनो टीम का कोच

रून्नीसैदपुर(सीतामढ़ी) : भारतीय खेल प्राधिकरण (कौशल विकास उद्यमशीलता, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय) नई दिल्ली द्वारा इंटरनेशनल कैनो फेडरेशन-2016 अंडर-23 कैनो विश्व चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए सूबेदार ललित कुमार को कैनो टीम का नेशनल कोच बनाया गया है. एक जून से 27 जुलाई 16 तक होने वाले जूनियर अंडर 23 विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने […]

रून्नीसैदपुर(सीतामढ़ी) : भारतीय खेल प्राधिकरण (कौशल विकास उद्यमशीलता, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय) नई दिल्ली द्वारा इंटरनेशनल कैनो फेडरेशन-2016 अंडर-23 कैनो विश्व चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए सूबेदार ललित कुमार को कैनो टीम का नेशनल कोच बनाया गया है.

एक जून से 27 जुलाई 16 तक होने वाले जूनियर अंडर 23 विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने वाले कैनो टीम को ललित प्रशिक्षण देंगे. इसके लिए भोपाल में कैनों का नेशनल कोचिंग कैंप आयोजित किया गया है. श्री कुमार सीतामढ़ी जिला के रून्नीसैदपुर प्रखंड के मोरसंड गांव के साधारण किसान रामबाबू सिंह के पुत्र हैं. सूबेदार श्री कुमार थल सेना के 71- इंजीनियर रेजिमेंट, मेरठ में कार्यरत हैं. अपने खेल जीवन में कैनो (नौकायन) के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ललित 51 स्वर्ण, नौ रजत व छह कांस्य पदक प्राप्त कर बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश का नाम रौशन किया है.
मिलिट्री स्कूल, रूड़की से वर्ष 2002 में मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ललित वर्ष 2003 में थल सेना में नियुक्त हुए. नौकरी में रहते हुए राजस्थान से स्नातक की परीक्षा पास की.
बचपन से ही मेधावी प्रतिभा के ललित ने अपने खेल जीवन में अब तक छह अंतर्राष्ट्रीय नौकायन प्रतियोगिता में भाग लिया है. वर्ष 2002 में तेहरान में आयोजित नौवें एशियन चैंपियनशीप में कांस्य पदक जीता था. उसके बाद ललित की झोली में पदक की बौछार होने लगी. उन्हें नौकायन इंटरनेशनल टीम का कोच बनाये जाने से मोरसंड गांव में खुशी का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें