आरटीपीएस. रिक्त पदों पर तैनात होंगे कार्यपालक सहायक
Advertisement
37 अभ्यर्थियों का चयन
आरटीपीएस. रिक्त पदों पर तैनात होंगे कार्यपालक सहायक सीतामढ़ी : लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन एवं आरटीपीएस के अंतर्गत पूर्व से रिक्त पदों पर कार्यपालक सहायक के रूप में बहाली के लिए 37 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जिसमें 10 महिलाएं भी शामिल है. आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए चयनित किये […]
सीतामढ़ी : लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन एवं आरटीपीएस के अंतर्गत पूर्व से रिक्त पदों पर कार्यपालक सहायक के रूप में बहाली के लिए 37 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जिसमें 10 महिलाएं भी शामिल है.
आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए चयनित किये गये उक्त अभ्यर्थियों को डीएम राजीव रौशन ने तीन दिन के अंदर संबंधित प्रमाण पत्रों के साथ जिला स्थापना प्रशाखा में योगदान करने का आदेश दिया है
अन्यथा योगदान स्वीकार नहीं किया जायेगा.
इन अभ्यर्थियों का हुआ चयन : चयनित अभ्यर्थियों में शहर के रिंग बांध के ब्रजेश कुमार, परिहार के सुप्पी के अनिल कुमार, कुशवाहा टोला परिहार के रामनरेश महतो, शहरगामा के अनिल कुमार, सुतिहारा के राजू कुमार, लहुरिया की कुमारी शिप्रा, मलाहीं के अरविंद कुमार, रीगा के कुसुमपुर बखरी के रामविनय कुमार यादव, मनियारी टोला पोशुआ के संजीत कुमार,
चैनपुरा के राजेश राम, कन्हौली थाना क्षेत्र के कचोर के अप्पू कुमार, पुपरी के राजबाग के हेमंत कुमार, सोनबरसा के रोहुआ के हरेंद्र कुमार राम, डुमरा के कैलाशपुरी के सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा, भव प्रसाद की उर्मिला कुमारी, विश्वनाथपुर के चंदन कुमार, नानपुर के कौड़िया रायपुर की मनीता कुमारी, बथनाहा के दिग्घी की नेहा कुमारी, बाजपट्टी के पचरा की लवली ठाकुर, नगर परिषद वार्ड नंबर 16 की नयन कृष्णानी, वार्ड नंबर 23 के मो शाहनवाज हुसैन नगर के कोर्ट बजार के अजय कुमार, नगर के विजय शंकर चौक के आशुतोष कुमार, पुपरी के रवि कुमार गुप्ता, सुरसंड के मरूकी के संतोष कुमार, बैरगनिया के डुमरवाना के वीर बहादुर कुमार, डुमरा के चकमहिला की आरती कुमारी, नगर के कोर्ट बजार की रागिनी कुमारी,
कन्हौली के अररिया की रौशनी कुमारी, रून्नीसैदपुर के चंद्रमणी कुमार, परसौनी थाना के परसौनी के अरविंद कुमार, बैरगनिया के शिवनगर के नवीन कुमार, सुरसंड के रंधीर कुमार, रून्नीसैदपुर नया कॉलोनी की पूजा गुप्ता, मेजरगंज के पकड़ी कोठी के सुशील कुमार निराला, पुपरी अनुमंडल कार्यालय के अमरजीत कुमार, रीगा के भवदेपुर के गौतम कुमार आदि शामिल हैं.
चयनित लोगों में 10 महिलाएं भी शामिल
मानदेय मिलेगा 11345 रुपये : अभ्यर्थियों को मानदेय के रूप में 11345 रुपया मिलेगा. कर्मियों को डेस्कटॉप समेत अन्य सामान खुद लाना होगा. यह नियोजन अस्थायी रूप से एक वर्ष के लिए किया गया है. कार्य संतुष्टि के आधार पर सेवा बढ़ायी जा सकती है. जारी आदेश में कहा गया है कि सेवा असंतोषजनक पाये जाने पर किसी भी समय बिना पूर्व सूचना के हटाया भी जा सकता है. चयनित अभ्यर्थियों को योगदान के दौरान सिविल सर्जन के स्तर से निर्गत स्वास्थ्य प्रमाणपत्र समर्पित करना होगा.
सत्यापन के बाद योगदान : चयनित ब्रजेश कुमार, अनिल कुमार, रामविनय कुमार यादव व अरविंद कुमार का नाम औपबंधिक रूप से मेधा सूची में रखा गया था. उक्त चारों को सत्यापन के लिए 24 मई को समाहरणालय में बुलाया गया था, जिसमें से मात्र एक अभ्यर्थी ब्रजेश कुमार पहुंचे थे और उनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन हुआ था. डीएम ने कहा है कि शेष तीन अभ्यर्थियों के सत्यापन के बाद हीं उनका योगदान स्वीकृत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement