सात व 28 जुलाई को िफर हड़ताल पर जायेंगे बैंककर्मी
Advertisement
हड़ताल से 80 लाख का कारोबार प्रभावित
सात व 28 जुलाई को िफर हड़ताल पर जायेंगे बैंककर्मी सीतामढ़ी : ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइड एसोसिएशन के आह्वानपर स्थानीय स्टेट बैंक बीकानेर एंड जयपुर के कर्मचारियों ने बैंक बंद कर एक दिवसीय हड़ताल पर रहे़ बैंक के हड़ताल रहने से करीब 80 लाख रुपये का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान जताया गया है़ हड़ताल […]
सीतामढ़ी : ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइड एसोसिएशन के आह्वानपर स्थानीय स्टेट बैंक बीकानेर एंड जयपुर के कर्मचारियों ने बैंक बंद कर एक दिवसीय हड़ताल पर रहे़ बैंक के हड़ताल रहने से करीब 80 लाख रुपये का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान जताया गया है़
हड़ताल में शामिल दिनेश चंद्र द्विवेदी, संजीव कुमार, अनवर अली, पप्पू कुमार व बबलू कुमार मंडल समेत अन्य ने बताया कि यह हड़ताल स्टेट बैंक बोर्ड के गत 17 मई को लिये गये फैसले के खिलाफ किया गया है, जिसमें स्टेट बैंक बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ ट्रावणकोर व स्टेट बैंक ऑफ मैसूर को स्टेट बैंक में मर्ज करने का प्रस्ताव पारित किया है़
कहा कि स्टेट बैंक प्रबंधन द्वारा द्विपक्षीय समझौते की अवहेलना करते हुए अपनी सेवा शर्तें अनुषंगी बैंक के कर्मचारियों पर जबरन लाद रही है़ मुख्य श्रम आयुक्त के सलाह के अनुरूप कर्मचारी संगठनों से द्विपक्षीय वार्ता नहीं शुरू की गयी है़
फलस्वरूप उक्त पांच स्टेट बैंक के सहायक बैंकों के कर्मचारी संगठनों के 45 हजार कर्मचारी एक दिन की हड़ताल किया है़ आगे भी 7 व 28 जुलाई को हड़ताल की जाएगी़ मौके पर कई बैंक पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement