सीतामढ़ी : शहर के मेहसौल चौक से डुमरा जाने वाली मुख्य पथ स्थित श्री हरिओम टीवीएस एजेंसी में बुधवार की शाम तीन युवकों ने जम कर हंगामा किया. बाद में एजेंसी के कर्मियों ने एक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दो युवक फरार होने में सफल रहे.
Advertisement
बाइक एजेंसी में हंगामा एक गिरफ्तार
सीतामढ़ी : शहर के मेहसौल चौक से डुमरा जाने वाली मुख्य पथ स्थित श्री हरिओम टीवीएस एजेंसी में बुधवार की शाम तीन युवकों ने जम कर हंगामा किया. बाद में एजेंसी के कर्मियों ने एक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दो युवक फरार होने में सफल रहे. युवकों की एक बाइक […]
युवकों की एक बाइक भी जब्त की गयी है. बताया गया है कि एक अपाचे बाइक से तीनों युवक उक्त एजेंसी में पहुंचे और किसी सामान का दाम पूछा. अभिषेक कुमार नामक एक कर्मी ने तीनों को पार्ट्स वाले काउंटर पर भेज दिया. वहां पर कर्मी ने पार्ट्स का दाम बताया.
कीमत सुनते ही तीनों युवक हंगामा करने लगे. एजेंसी के कर्मी हक्का-बक्का रह गये. कर्मियों ने तीनों युवकों को पकड़ने की कोशिश की तो जान मारने की धमकी दी गयी. बताया जा रहा है कि तीनों युवक नशे में धुत थे. अंत में कर्मियों ने साहस दिखाया और एक युवक को पकड़ लिया जबकि दो फरार हो गये. उसी जगह बाइक भी छोड़ दी. सूचना पर मेहसौल ओपी प्रभारी राजू मिश्रा पहुंचे. बाइक के साथ युवको को उनके हवाले कर दिया गया. उसके जेब से मिले पहचान पत्र से उसकी पहचान नगर के कोर्ट बाजार वार्ड नंबर 14 निवासी मनोज झा का पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गयी है.
उसने अपने एक साथी का नाम विशाल व उसके पिता का नाम रामप्रवेश साह बताया है. तीसरे साथी का नाम नहीं बता सका. रौशन को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement